Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 दिसंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 28 दिसंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव
28 दिसंबर 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 28 Dec 2025 8:13 PM IST

    जंतर-मंतर से उठी आवाज, सुप्रीम कोर्ट से पीड़िता को मिलेगा न्याय

    उन्नाव रेप केस की पीड़िता का समर्थन और कुलदीप सेंगर के विरोध में जंतर-मंतर पर रविवार को कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि सुप्रीम कोर्ट से हमें उम्मीद है कि पीड़िता को न्याय मिलेगा।


  • 28 Dec 2025 7:31 PM IST

    उद्योग हितैषी फैसलों से दिल्ली में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को मिली नई गति- सीएम रेखा गुप्ता

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ (व्यापार में सुगमता) को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार व्यावहारिक और उद्योग-हितैषी निर्णय ले रही है, ताकि उद्यमों को नई गति मिले और रोजगार सृजन बढ़े। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी 10 महीने की सरकार ने उद्योग जगत से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लागू किए हैं, जिसमें लाइसेंसिंग प्रक्रियाओं का सरलीकरण, सिंगल विंडो सिस्टम आदि शामिल हैं। 

  • 28 Dec 2025 7:16 PM IST

    उनामंचेरी कोदंडरामा स्वामी मंदिर दो मुखी हनुमान हरते हैं भक्तों के शारीरिक कष्ट

    शारीरिक कष्टों से मुक्ति पाने के लिए प्रार्थना और दवा दोनों का सहारा लिया जाता है। शारीरिक कष्टों से छुटकारा पाने के लिए भक्त अलग-अलग मंदिरों में जाते हैं। 

  • 28 Dec 2025 7:01 PM IST

    चौथा टी20 सीरीज में पहली बार श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत को बल्लेबाजी का न्यौता

    श्रीलंका ने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस सीरीज में श्रीलंकाई कप्तान चामरी अथापथु ने पहली बार टॉस जीता है। यह उनका 150वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला है। 

  • 28 Dec 2025 5:31 PM IST

    पार्टी स्थापना दिवस पर बोले कांग्रेस नेता- देश की एकता, अखंडता के लिए संघर्ष जारी है

    कांग्रेस पार्टी के 140वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस नेताओं का मानना है कि पार्टी ने देश के निर्माण में योगदान दिया है। दिल्ली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना 1885 में हुई थी और तब से कई महान नेताओं ने पार्टी का नेतृत्व किया है और देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। आज भी, कांग्रेस पार्टी देश के निर्माण में योगदान दे रही है। ऐसे समय में जब सरकार में कुछ ताकतें देश को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं, फिर भी हम मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में दृढ़ संकल्प के साथ अपना संघर्ष जारी रखे हुए हैं। कांग्रेस नेता हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि पार्टी ने हमेशा प्रगतिशील सोच, सामाजिक मूल्यों और समानता, भाईचारा, सामाजिक न्याय, स्थिरता और निष्पक्षता जैसे आदर्शों को बनाए रखा है। पार्टी ने अपने पूरे इतिहास में इन सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए काम किया है। इस स्थापना दिवस पर, हम अपनी जड़ों को याद करते हैं और इन मूल्यों को बनाए रखने और मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हैं और खुद को पूरी तरह से इस काम के लिए समर्पित करते हैं।

  • 28 Dec 2025 4:47 PM IST

    भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के साथ कंगना रनौत ने पूरी की 12 ज्योतिर्लिंग की अद्भुत यात्रा, भावुक अनुभव किया शेयर

    बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सांसद कंगना रनौत इन दिनों धार्मिक यात्रा पर हैं और देश के अलग-अलग राज्यों में ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर रही हैं। अभिनेत्री ने द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लक्ष्य को पूरा कर लिया है और उनका आखिरी पड़ाव रहा पुणे का भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, जहां के दर्शन भी कंगना ने रविवार को संपन्न कर लिए। द्वादश ज्योतिर्लिंग की अद्भुत यात्रा संपन्न करके कंगना बहुत खुश हैं और इस अद्भुत धार्मिक यात्रा को शब्दों में बयां नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद एक वीडियो पोस्ट किया है।

  • 28 Dec 2025 4:38 PM IST

    बांग्लादेश की राजनीति में बीएनपी का टर्निंग प्वाइंट, तारिक रहमान की वापसी से बदलेंगे सियासी समीकरण

    बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान की 17 साल बाद वापसी ना केवल बीएनपी, बल्कि देश की राजनीति के लिए भी अहम मानी जा रही है। तारिक की वापसी देश की बीएनपी के लिए एक टर्निंग प्वाइंट हो सकती है। तारिक ने वापसी के साथ ही चुनावी रण की तैयारी भी शुरू कर दी है।

  • 28 Dec 2025 4:28 PM IST

    'मन की बात' हर भारतीय के लिए सीखने और प्रेरणा का मंच सर्बानंद सोनोवाल

    केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात’ की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम देश के लोगों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। 'मन की बात' सिर्फ एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हर भारतीय के लिए सीखने और जुड़ने का एक अनोखा मंच है। सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे अच्छे कामों को सामने लाते हैं और लोगों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करते हैं। पिछले कई महीनों से, बल्कि सालों से देशवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत कुछ सीखा है। प्रधानमंत्री का नेतृत्व अलग और मिसाल कायम करने वाला है। जिस तरह से वे आम लोगों से सीधे संवाद करते हैं, उनकी बातों को समझते हैं और उन्हें पूरे देश तक पहुंचाते हैं, वह अपने आप में खास है। 'मन की बात' के माध्यम से प्रधानमंत्री देश के कोने-कोने में रहने वाले लोगों की मेहनत, नवाचार और योगदान को सामने रखते हैं, जिससे बाकी लोग भी प्रेरणा लेते हैं।

  • 28 Dec 2025 4:10 PM IST

    बिहार की कृषि विभाग की महिला अधिकारी लापता नहीं हुई थी, अपने दोस्त को सरप्राइज देने गई थी पटना पुलिस

    बिहार की राजधानी पटना के अथमल गोला प्रखंड में तैनात कृषि विभाग की अधिकारी अर्यमा दीप्ति को पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाला। पुलिस का दावा है कि वे न लापता हुई थीं और न उनका किसी ने अपहरण किया था। पुलिस के खुलासे के बाद उस कहानी के अफवाहों पर भी विराम लग गया जिसमें कहा जा रहा था कि वे प्रेमी के साथ कहीं चली गईं।


  • 28 Dec 2025 3:56 PM IST

    अब कांग्रेस बनाम कांग्रेस चरम पर पहुंच चुका है भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर एक पोस्ट किया था, जिसको लेकर बवाल जारी है। दिग्विजय सिंह के बयान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने संगठन की तारीफ के रूप में देख रही है। इस बीच रविवार को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रतिक्रिया दी। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आईएएनएस से बात करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा, "अब यह स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस बनाम कांग्रेस चरम पर पहुंच चुका है। हमने पहले देखा कि शशि थरूर ने राहुल गांधी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया और उनकी बातों से किनारा किया। इसके बाद इमरान मसूद ने कहा कि प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ। मोहम्मद मोकिम ने भी यही कहा। अब दिग्विजय सिंह जो राहुल गांधी के मेंटर माने जाते हैं, उन्होंने एक नहीं बल्कि कई बार पोस्ट किया और कहा कि हमारा संगठन कमजोर है। उनके बयान बताते हैं कि कांग्रेस सेंट्रलाइज्ड है। उसमें कोई डेमोक्रेसी नहीं है। राहुल गांधी अपनी हार के कारण को स्वीकारना नहीं चाहते। सच का सामना करना नहीं चाहते।

Created On :   28 Dec 2025 8:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story