Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 28 Sept 2025 9:32 PM IST
झारखंड बोकारो में नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, बिहार तक फैला था नेटवर्क
झारखंड के बोकारो स्थित पिंडराजोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सब्जी के कारोबार की आड़ में चल रही एक बड़ी नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां तैयार शराब की खेप बिहार के कई जिलों में भेजी जाती थी।
- 28 Sept 2025 9:11 PM IST
एशिया कप फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत
एशिया कप का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। यह पहली बार है जब दोनों टीमें एशिया कप के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हैं। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी पाकिस्तान की सलामी जोड़ी साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है।
- 28 Sept 2025 8:49 PM IST
पावरप्ले में 3 ओवर गेंदबाजी पर बुमराह बोले- यह मेरे लिए बिल्कुल नया, इसकी आदत नहीं
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप के दौरान जसप्रीत बुमराह पावरप्ले में ही तीन ओवर फेंकते नजर आए हैं। कुछ दिग्गज इसे लंबे टूर्नामेंट में भारत के लिए जोखिम बता रहे हैं। बुमराह के अनुसार, यह उनके लिए एक अलग भूमिका है।
- 28 Sept 2025 8:29 PM IST
आरव दीवान और तारुषि विक्रम ने एशिया-प्रशांत मोटरस्पोर्ट चैंपियनशिप में देश को दिलाया रजत पदक
श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया-प्रशांत मोटरस्पोर्ट चैंपियनशिप 2025 में आरव दीवान और तारुषि विक्रम ने देश को रजत पदक दिलवाया है।
- 28 Sept 2025 8:00 PM IST
हम आईपीएल को दुनिया की नंबर एक लीग बनाएंगे अरुण धूमल
इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की नवगठित समितियों के सदस्यों को बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई की सभी साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट की बेहतरी की दिशा में काम करेंगे। धूमल ने आईपीएल को दुनिया की नंबर वन खेल लीग बनाने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।
- 28 Sept 2025 7:41 PM IST
यूनेस्को ने चीन के दो नए क्षेत्रों को विश्व बायोस्फीयर रिजर्व के रूप में मान्यता दी
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने 27 सितंबर को 26 नए बायोस्फीयर रिजर्व को मान्यता दी है, जिनमें चीन के दो महत्वपूर्ण क्षेत्र भी शामिल हैं: ताछिंगशान बायोस्फीयर रिजर्व और चोची बायोस्फीयर रिजर्व। इस जुड़ाव के साथ, विश्व बायोस्फीयर रिजर्व नेटवर्क में संरक्षित क्षेत्रों की कुल संख्या बढ़कर 785 हो गई है।
- 28 Sept 2025 7:27 PM IST
महाराष्ट्र ठाणे में भारी बारिश और भातसा डैम खुलने से बढ़ा नदी का जलस्तर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से प्रशासन हाई अलर्ट पर है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि सोमवार को ऑरेंज और मंगलवार को येलो अलर्ट रहेगा।
- 28 Sept 2025 7:03 PM IST
बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर
बांग्लादेशी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज में अपने नियमित कप्तान लिटन दास के बगैर उतरेगी। साइड स्ट्रेन के कारण सलामी बल्लेबाज को इस सीरीज से बाहर होना पड़ा है। जेकर अली इस सीरीज में कार्यवाहक कप्तान होंगे। सौम्य सरकार ने भी टीम में वापसी की है।
- 28 Sept 2025 6:35 PM IST
भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करे, मेरी शुभकामनाएं मेधा कुलकर्णी
राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी ने रविवार को होने वाले एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करेगी।
- 28 Sept 2025 6:15 PM IST
रिंकू सिंह को फाइनल मैच में चांस मिलना बेहद मुश्किल कोच मसूद अमीनी
भारत-पाकिस्तान की टीमें रविवार को एशिया कप 2025 का खिताबी मैच खेलेंगी। रिंकू सिंह के बचपन से कोच मसूद अमीनी के मुताबिक, भारतीय टीम इस मैच को जीतेगी, लेकिन उन्हें लगता है कि फाइनल मैच में रिंकू सिंह को मौका मिलना मुश्किल है।
Created On :   28 Sept 2025 8:00 AM IST











