Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 28 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव
28 सितंबर 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 28 Sept 2025 5:00 PM IST

    सूरत पुलिस की निगहबानी में गरबा का मजा हुआ दोगुना, लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर जताई खुशी

    गुजरात में नवरात्रि का पर्व पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सूरत शहर में देर रात तक पंडालों में गरबा और डांडिया की धूम मची हुई है। सूरत पुलिस ने सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिसके चलते लोग बेफिक्र होकर रातभर गरबा का आनंद ले रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इंतजामों पर खुशी जाहिर की है। इस बार सूरत में नवरात्रि पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की वजह से छोटे दुकानदारों और रेहड़ी वालों के लिए यह त्योहार कमाई का सुनहरा अवसर बन गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नवरात्रि का इंतजार उन्हें पूरे साल रहता है। पायल ने बताया, "नवरात्रि मेरे लिए बहुत खास है। हम गुजरात में हैं और यह त्योहार माता की भक्ति के लिए मनाया जाता है। सुबह हम माता की पूजा करते हैं और रात में सभी लोग एक साथ मिलकर गरबा खेलते हैं। यह ऐसा त्योहार है जिसमें हर उम्र का व्यक्ति उत्साह के साथ शामिल होता है।"

  • 28 Sept 2025 4:46 PM IST

    आगामी आरबीआई एमपीसी में 5.5 प्रतिशत पर स्थिर रह सकती है रेपो रेट, कटौती की संभावना कम एक्सपर्ट्स

    आगामी आरबीआई एमपीसी में रेपो रेट को 5.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा जा सकता है और ब्याज दरों में कटौती संभावना काफी कम है। यह जानकारी एक्सपर्ट्स की ओर से रविवार को दी गई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मौद्रिक नीति कमेटी (एमपीसी) की आगामी बैठक 29 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक चलेगी। बैठक के अंतिम दिन आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा एमपीसी के फैसलों का ऐलान करेंगे। विशेषज्ञों ने कहा कि एमपीसी की बैठक बढ़ते वैश्विक टैरिफ और एडवांस अर्थव्यवस्थाओं की राजकोषीय स्थिति को लेकर बढ़ती चिंताओं के माहौल में हो रही है।

  • 28 Sept 2025 4:21 PM IST

    संघ की नाराजगी दूर करने के लिए भाजपा को करनी पड़ रही तारीफ अधीर रंजन चौधरी

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का संघ की तारीफ करने का सिलसिला अभी शुरू हुआ है और यह आगे भी जारी रहेगा। आईएएनएस से बातचीत में अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी आजकल संघ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उन्हें पहले ऐसा करते नहीं देखा गया। इसका कारण साफ है। पिछले लोकसभा चुनाव में आरएसएस की नाराजगी के चलते भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा और जीती गई सीटों की संख्या में कमी आ गई। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि आरएसएस ने भाजपा को सबक सिखाने के लिए ऐसा किया। इसके बाद भाजपा और पीएम मोदी ने तुरंत संघ को मनाने की कोशिश शुरू कर दी। उन्होंने आगे कहा कि संघ की नाराजगी दूर करने और उन्हें खुश करने के लिए पीएम मोदी और भाजपा की ओर से तारीफों का दौर चल रहा है और यह सिलसिला अभी और चलेगा।

  • 28 Sept 2025 4:04 PM IST

    पीएम मोदी ने जुबीन गर्ग को दी श्रद्धाजंलि, कहा- वह हमेशा हमारी यादों में रहेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में मशहूर गायक जुबीन गर्ग को याद करते हुए श्रद्धाजंलि दी। पीएम मोदी ने कहा कि जुबीन गर्ग का असम की संस्कृति से बहुत गहरा लगाव था। वह हमेशा हमारी यादों में बने रहेंगे। सिंगापुर में गायक जुबीन गर्ग का एक हादसे में निधन हो गया था। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को असम लाया गया। जहां पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

  • 28 Sept 2025 3:45 PM IST

    भारत मंडपम के पास हुई लूट का खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार, सोना-चांदी भी बरामद

    दिल्ली पुलिस ने रविवार को भारत मंडपम के पास 24 सितंबर को दिनदहाड़े हुई लूट का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस लूट में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी निधिन वाल्सन ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, 24 सितंबर को तिलक मार्ग थाना क्षेत्र में स्थित भारत मंडपम के पास एक लूट हुई थी। पीड़ित से सोना, चांदी और नकदी लूटी गई थी। डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि पीड़ित 24 सितंबर को चांदनी चौक से सोना, चांदी और नकदी लेकर भोगल मार्केट जा रहा था। तभी दो लोग बाइक पर आए और उन्होंने पिस्तौल दिखाकर उसका बैग छीनकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई।

  • 28 Sept 2025 3:41 PM IST

    भारत अधिक उत्पादन के चलते खाद्यान्न भंडारण क्षमता का कर रहा विस्तार

    भारत रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन के साथ भंडारण क्षमता में भी तेजी से विस्तार कर रहा है। इसका उद्देश्य फसल कटाई के बाद होने वाली बर्बादी को कम करना और किसानों को सशक्त बनाना है। रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य एजेंसियों के पास वर्तमान में केंद्रीय अनाज पूल के लिए 917.83 लाख मीट्रिक टन कवर्ड और सीएपी भंडारण क्षमता है, जबकि देश भर में जल्दी खराब होने वाले खाद्यान्नों को संरक्षित करने के लिए 40.21 मिलियन मीट्रिक टन क्षमता वाले 8,815 कोल्ड स्टोरेज हैं।

  • 28 Sept 2025 3:25 PM IST

    ‘वोटरों को चूना नहीं लगा पाएंगे’ एनडीए की घोषणाओं पर राजद नेता तेजस्वी यादव

    बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और केंद्र की भाजपा सरकार विधानसभा चुनाव से पहले योजनाओं की घोषणाएं कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन बिहार की समझदार जनता इनके झांसे में नहीं आएगी। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार को बिहार में 20 साल सत्ता में रहते हो गए हैं। अब वे चुनाव से पहले 10,000 रुपए देने का वादा कर रहे हैं। अगर इस राशि को 20 साल में बांटें, तो यह प्रति वर्ष 500 रुपए, प्रति माह 41.66 रुपए और प्रतिदिन करीब 1 रुपए के बराबर है। क्या वे एक रुपए में बिहार के बच्चों का भविष्य खरीदना चाहते हैं?

  • 28 Sept 2025 3:16 PM IST

    जम्मू-कश्मीर एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढ़ेर

    जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर रविवार को संयुक्त सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। सूत्रों के अनुसार, संयुक्त बलों ने जिले के केरन सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सूत्रों ने बताया कि इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है। एलओसी पर संदिग्ध गतिविधि दिखने के बाद सतर्क सैनिकों ने एंटी-इनफिल्ट्रेशन ऑपरेशन शुरू किया।

  • 28 Sept 2025 3:01 PM IST

    मिथुन मन्हास बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, एजीएम में नए पदाधिकारियों के नामों पर अंतिम मुहर

    मिथुन मन्हास को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का नया अध्यक्ष चुना गया है। जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) से जुड़े पूर्व क्रिकेटर मन्हास अब रोजर बिन्नी की जगह लेंगे। बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में नए पदाधिकारियों के नामों पर अंतिम मुहर लगी है। राजीव शुक्ला बीसीसीआई के उपाध्यक्ष बने रहेंगे। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के मौजूदा अध्यक्ष रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष हैं। इनके अलावा, देवजीत सैकिया सचिव पद पर बने रहेंगे, जबकि प्रभतेज भाटिया को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

  • 28 Sept 2025 2:45 PM IST

    पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम करेगी शानदार प्रदर्शन गुलाम अली खटाना

    भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारी भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "भारतीय टीम ने एशिया कप में हिस्सा लिया, जिसके फाइनल में केवल दो टीमों को ही आना था। हमें उम्मीद है कि हमारी भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी।" एशिया कप फाइनल को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। रविवार सुबह से ही देशभर के धार्मिक स्थलों में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है।

Created On :   28 Sept 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story