Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 28 Sept 2025 2:35 PM IST
जैश, लश्कर और हिजबुल पर पाकिस्तानी सेना का होगा डायरेक्ट कंट्रोल, अब आर्मी देगी आतंकवादियों को ट्रेनिंग
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह हुए आतंकियों के ठिकानों को एक बार सक्रिय करने के लिए पाकिस्तान ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसका पूरा ध्यान जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन पर है। तीनों आतंकी समूहों के संचालन को बेहतर करने के लिए अब पाकिस्तानी सेना इसके नए रिक्रूट को ट्रेनिंग देगी।
- 28 Sept 2025 2:25 PM IST
जैश, लश्कर और हिजबुल पर पाकिस्तानी सेना का होगा डायरेक्ट कंट्रोल, अब आर्मी देगी आतंकवादियों को ट्रेनिंग
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह हुए आतंकियों के ठिकानों को एक बार सक्रिय करने के लिए पाकिस्तान ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसका पूरा ध्यान जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन पर है। तीनों आतंकी समूहों के संचालन को बेहतर करने के लिए अब पाकिस्तानी सेना इसके नए रिक्रूट को ट्रेनिंग देगी। जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के नए सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए पाकिस्तानी सेना ने अपने अधिकारियों को तैनात करने का फैसला किया है। इससे पहले पाकिस्तानी सेना द्वारा प्रशिक्षित कमांडर ही आतंकी शिविरों के संचालन की देखरेख करते थे।
- 28 Sept 2025 2:15 PM IST
गुल पनाग ने चेन्नई यात्रा के अनुभव किए साझा, परिवार संग पारंपरिक अंदाज में दिखीं
अभिनेत्री गुल पनाग ने हाल ही में चेन्नई की यात्रा की। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी इस यात्रा के खास पलों को प्रशंसकों के साथ साझा किया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में गुल अपने परिवार के साथ पारंपरिक दक्षिण भारतीय वेशभूषा में नजर आ रही हैं। गुल ने सफेद साड़ी के साथ हरे रंग का ब्लाउज पहना, जिसे उन्होंने नेकपीस और झुमकों से सजाया। वहीं, उनके पति ऋषि अटारी और बेटे निहाल ने भी शर्ट और धोती में पारंपरिक लुक अपनाया। इन तस्वीरों के साथ गुल ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी बचपन के अनुभव और यात्रा के महत्व को बताया।
- 28 Sept 2025 1:48 PM IST
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से बातचीत करके दी अहम जानकारी
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, "हम जहां भी समाज के किसी भी वर्ग के पास गए, वहां हमने खुशी देखी और चूंकि डोडा का समाज बहुआयामी है, इसलिए यहां कोई भी वर्ग ऐसा नहीं था जिसकी GST के बारे में अलग राय हो, समाज का हर वर्ग सर्वसम्मति से इसका स्वागत कर रहा है।"
- 28 Sept 2025 1:33 PM IST
मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण में बोले पीएम मोदी
मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अगले कुछ ही दिनों में हम विजयादशमी मनाने वाले हैं। इस बार विजयादशमी एक और वजह से बहुत विशेष है। इसी दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष हो रहे हैं। एक शताब्दी की ये यात्रा जितनी अद्भुत है, अभूतपूर्व है, उतनी ही प्रेरक है।"
- 28 Sept 2025 1:18 PM IST
मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण में बोले पीएम मोदी
मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। गांधी जी ने हमेशा स्वदेशी को अपनाने पर बल दिया और इनमें खादी सबसे प्रमुख थी। दुर्भाग्य से आजादी के बाद, खादी की रौनक कुछ फीकी पड़ती जा रही थी, लेकिन बीते 11 साल में खादी के प्रति देश के लोगों का आकर्षण बहुत बढ़ा है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि 2 अक्टूबर को कोई ना कोई खादी सामान जरूर खरीदें और गर्व से कहें ये स्वदेशी हैं।"
- 28 Sept 2025 1:02 PM IST
मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण में बोले पीएम मोदी
मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "छठ पूजा ऐसा एक पावन पर्व है जो दीवाली के बाद आता है। इसमें हम डूबते सूर्य को भी अर्घ्य देते हैं, उनकी आराधना करते हैं। आज ये एक वैश्विक उत्सव बन रहा है, भारत सरकार छठ महापर्व को UNESCO की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल कराने के लिए प्रयासरत है। जब छठ पूजा UNESCO की सूची में शामिल हो जाएगी, तो दुनिया के हर कोने में लोग इसकी भव्यता और दिव्यता का अनुभव कर सकेंगे।"
- 28 Sept 2025 12:15 PM IST
मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने रखी अपनी मन की बात
मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज लता मंगेशकर की भी जयंती है। भारतीय संस्कृति और संगीत में रुचि रखने वाला कोई भी उनके गीतों को सुनकर अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकता। उनके गीतों में वो सब कुछ है जो मानवीय संवेदनाओं को झकझोरता है। उन्होंने देशभक्ति के जो गीत गाए, उन गीतों ने लोगों को बहुत प्रेरित किया। भारत की संस्कृति से भी उनका गहरा जुड़ाव था। मैं लता दीदी के लिए हृदय से अपनी श्रद्धांजलि प्रकट करता हूं।"
- 28 Sept 2025 12:02 PM IST
मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात
मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अमर शहीद भगत सिंह, हर भारतवासी, विशेषकर देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणापुंज है। निर्भीकता उनके स्वभाव में कूट-कूट कर भरी थी। भगत सिंह लोगों की पीड़ा के प्रति भी बहुत संवेदनशील थे और उनकी मदद में हमेशा आगे रहते थे। मैं शहीद भगत सिंह को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"
- 28 Sept 2025 11:54 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ती हुई हिंसा पर दी प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कुछ लोग भारत में रहते हैं, लेकिन गजवा-ए-हिंद का नारा देकर भारत के अंदर देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। गजवा-ए-हिंद भारत की धरती पर नहीं होगा, भारत की धरती महापुरुषों की भूमि है, यह देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुषों के आदर्शों से संचालित होगी। गजवा-ए-हिंद की कल्पना करना, इसके बारे में सपना देखना भी जहन्नुम में जाने का टिकट बन जाएगा। छद्म रूप में भी जो लोग इस प्रकार की गतिविधि में लिप्त हैं वे भी कान खोलकर सुन लें, देर-सवेर छांगुर जैसे हाल उनके भी होने हैं।"
Created On :   28 Sept 2025 8:00 AM IST












