Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 28 Sept 2025 8:55 AM IST
दिल्ली पुलिस ने देर रात स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को आगरा से किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने देर रात स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को आगरा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। टीम आगरा से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है और आज बाद में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को अदालत में पेश करेगी।
- 28 Sept 2025 8:47 AM IST
TVK प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ की घटना में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है-सीएम स्टालिन
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के अनुसार, कल TVK प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ की घटना में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, करूर भगदड़ की घटना के पीड़ितों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं।
- 28 Sept 2025 8:34 AM IST
तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ पर, भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन का बड़ा बयान
तमिलनाडु: करूर भगदड़ पर, भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा, "जो भी मदद की ज़रूरत होगी, हम करेंगे। मैं अनुरोध करना चाहती हूं कि इसे सनसनीखेज बनाने के बजाय, हम सब समझदारी से काम लें। चाहे उन्हें रक्त की ज़रूरत हो या किसी भी तरह की चिकित्सा सहायता की, या परिवार को सहायता की ज़रूरत हो, हमने अपने ज़िला अध्यक्ष और आस-पास के ज़िलों के अध्यक्षों से भी अनुरोध किया है कि वे उनकी हर संभव मदद करें। मैं सुबह-सुबह करूर पहुंच गई हूं। हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंच रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को फ़ोन करके स्थिति की जानकारी ली है और केंद्र सरकार जो भी मदद दे सकती है, वह देने की पेशकश की है
#WATCH | त्रिची, तमिलनाडु: करूर भगदड़ पर, भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा, "जो भी मदद की ज़रूरत होगी, हम करेंगे। मैं अनुरोध करना चाहती हूं कि इसे सनसनीखेज बनाने के बजाय, हम सब समझदारी से काम लें। चाहे उन्हें रक्त की ज़रूरत हो या किसी भी तरह की चिकित्सा सहायता की, या परिवार… pic.twitter.com/uwsFR6jzpS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2025 - 28 Sept 2025 8:29 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी के नशामुक्त भारत अभियान के तहत पूरे गोवा में युवा रन का आयोजन ,युवा महोत्सव 3 महीने तक चलेगा -गोवा सीएम प्रमोद सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नशामुक्त भारत अभियान के तहत पूरे गोवा में युवा रन का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सांखली युवा उत्सव में युवा दौड़ का आयोजन किया गया... संखली युवा महोत्सव में 1,000 से ज़्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया। यह युवा महोत्सव 3 महीने तक चलेगा और इसके तहत 18 गतिविधियां आयोजित की गई हैं.
- 28 Sept 2025 8:19 AM IST
आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्किल्ड युवाओं की कमी ना रहे- पीएम मोदी
आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्किल्ड युवाओं की कमी ना रहे, इस दिशा में ‘मेरिट’ बहुत काम आने वाली है। इस स्कीम से ओडिशा सहित देशभर के हमारे नौजवान साथियों को अपने ही शहर में ढेरों अवसर मिलेंगे।
Created On :   28 Sept 2025 8:00 AM IST












