Breaking News: आज की बड़ी खबरें 29 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 29 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
29 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 29 July 2025 9:17 AM IST

    25 दिन में 3 लाख 83 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की अमरनाथ यात्रा

    अमरनाथ यात्रा में अब तक 3.83 लाख से अधिक तीर्थयात्री शामिल हो चुके हैं। इस वार्षिक तीर्थयात्रा के समापन में अब 12 दिन शेष रह गए हैं। इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा में अत्यधिक सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सुचारू वातावरण में हो रही है। श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को 1,490 श्रद्धालुओं का एक और जत्था जम्मू से दो सुरक्षा काफिलों में कश्मीर के लिए रवाना हुआ।

  • 29 July 2025 9:10 AM IST

    टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने किया 'क्लीन स्वीप'

    ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां टी20 मैच तीन विकेट से अपने नाम किया। सेंट किट्स में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ मेहमान टीम ने टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस दौरे की शुरुआत में तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके बाद मेहमान टीम ने पहले टी20 मैच को तीन विकेट से अपने नाम करने के बाद अगले मैच को आठ विकेट से जीता।

  • 29 July 2025 8:53 AM IST

    राज्यसभा में आज 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस, पीएम मोदी के शामिल होने की संभावना

    राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर मंगलवार को चर्चा की शुरुआत होगी। राजनाथ सिंह और एस जयशंकर इस बहस में भाग ले सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के भी इस चर्चा में शामिल होने की उम्मीद है। यह चर्चा लोकसभा में सोमवार को हुई तीखी बहस के बाद हो रही है, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने शुरुआती भाषण में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "भारत किसी भी उकसावे का जवाब देने में संकोच नहीं करेगा। आतंक को समर्थन देने वालों के लिए यह स्पष्ट संदेश है कि भारत आक्रामकता का जवाब निर्णायक रूप से देगा।" उनके इस बयान का सत्तापक्ष के सांसदों ने मेज थपथपा कर समर्थन किया।

  • 29 July 2025 8:45 AM IST

    सुप्रिया सुले ने पीएम मोदी को सराहा, किरेन रिजिजू ने कहा, 'यह लोकतंत्र की खूबसूरती है'

    एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बोलते हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद गठित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में विपक्ष के नेताओं को जगह देने के लिए पीएम मोदी की सरहाना की।

  • 29 July 2025 8:38 AM IST

    पप्पू यादव ने कश्मीरियों का जताया आभार तो धर्मेंद्र यादव बोले- देश की सेना ने जीता यह युद्ध

    लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है। इसी क्रम में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने संसद में अपने-अपने विचार रखे। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि मेरा प्रश्न हमारे वीर सशस्त्र बलों के बारे में है, जिन्होंने असाधारण वीरता का परिचय दिया, भले ही हमारी नीतियों ने उनके साहस को पूरी तरह से स्वीकार न किया हो। हमने इस देश के 26 शहीदों को खोया है, और मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

  • 29 July 2025 8:33 AM IST

    एसआईआर के नाम पर विपक्ष को बंद करनी चाहिए गंदी राजनीति- रोहन गुप्ता

    बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई और ऑपरेशन महादेव पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रोहन गुप्ता ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। रोहन गुप्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया है, जो विशेष मतदाता सूची संशोधन (एसआईआर) के नाम पर गंदी राजनीति कर रहे थे।

  • 29 July 2025 8:14 AM IST

    एसआईआर पर बोले चिराग पासवान, 'जो नाम गलत हैं, वे कटेंगे'

    बिहार में कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधा। बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मुझे इस बात से परेशानी है कि विपक्ष ने पहले ही हंगामा खड़ा कर दिया है। लेकिन क्या उन्होंने एक भी सबूत पेश किया है? क्या उन्होंने एक भी मामला दिखाया है, जहां कुछ गलत हुआ हो या किसी का नाम गलत तरीके से सूची से हटाया गया हो? वे दावा करते हैं कि लाखों नाम हटाए जा रहे हैं, हां, जो नाम गलत हैं, उन्हें हटाया जाएगा।

  • 29 July 2025 8:03 AM IST

    दिल्ली में फायरिंग, एक शख्स की मौत, प्रॉपर्टी विवाद बनी वजह

    राष्ट्रीय राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां फायरिंग हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। यह घटना वेस्ट दिल्ली के पश्चिम पुरी इलाके की है। दो व्यक्तियों के बीच बिहार के मधुबनी में प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। इसे लेकर दोनों आमने-सामने आ गए।

Created On :   29 July 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story