Breaking News: आज की बड़ी खबरें 30 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 30 Oct 2025 10:03 AM IST
बंजारा समाज ने एसटी आरक्षण की मांग की, महाराष्ट्र में भारी पुलिस बल तैनात
महाराष्ट्र के वाशिम में बंजारा समाज ने अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन, भारी पुलिस तैनात
- 30 Oct 2025 9:56 AM IST
उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुए नाव हादसे के बाद बचाव अभियान फिर से जारी
उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुए नाव हादसे के बाद बचाव अभियान जारी है। अभी भी 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र के भरथापुर गांव में बुधवार देर शाम यह हादसा हुआ, मिली जानकारी के अनुसार, देर रात तक चले ऑपरेशन में लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद गुरुवार सुबह एक बार फिर बचाव अभियान शुरू किया गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
- 30 Oct 2025 9:44 AM IST
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई चाल, परमाणु परीक्षण की पोस्ट ने मचाया बवाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के इतर परमाणु हथियार को लेकर एक पोस्ट से बवाल मचा दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रूथ सोशल पर जानकारी दी है कि उन्होंने फौरन परमाणु हथियार की टेस्टिंग का आदेश दिया है। ट्रंप की इस पोस्ट ने वैश्विक राजनीतिक गलियारे की हलचल को बढ़ा दी है। लोग यह सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर राष्ट्रपति ट्रंप की ये कौन सी चाल है
- 30 Oct 2025 9:30 AM IST
चक्रवात मोंथा से भारी नुकसान, जन और माल दोनों की हानि हुई
आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में चक्रवात मोंथा से भारी नुकसान हुआ है। आंध्र प्रदेश में दो और लोगों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ लाख एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद हो गई। चक्रवात का असर तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित कुछ अन्य राज्यों पर भी पड़ा।
- 30 Oct 2025 9:19 AM IST
अमेरिकी पॉप सिंगर मैरी मिलबेन ने बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर को शुभकामनाएं दी
अमेरिकी पॉप सिंगर मैरी मिलबेन ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही बिहार चुनाव में उनकी भागीदारी और साहस की प्रशंसा भी की है। अमेरिकी सिंगर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मैथिली ठाकुर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि छोटी बहन मैथिली ठाकुर, तुम मजबूत रहो और चमकती रहो। मुझे तुम पर गर्व है। बिहार के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का तुम्हारा साहस वाकई काबिले तारीफ है। तुम भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की एक खूबसूरत राजदूत हो। मैं तुम्हारे लिए और तुम्हारी शानदार जीत के लिए प्रार्थना कर रही हूं।
- 30 Oct 2025 8:53 AM IST
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा।
- 30 Oct 2025 8:38 AM IST
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर केवडिया में आयोजित समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवडिया में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित समारोह का नेतृत्व करने के लिए बृहस्पतिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी आज गुरुवार शाम को केवडिया के एकता नगर जाएंगे और वहां ई-बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।
- 30 Oct 2025 8:25 AM IST
चीन -अमेरिका संबंधों पर बोले ट्रंप, कहा दोनों के बीच अच्छे संबंध रहे है
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से दक्षिण कोरिया के बुसान में हुई मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। हमारे बीच हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं।
- 30 Oct 2025 8:11 AM IST
ट्रंप और जिनपिंग के बीच 6 साल बाद दक्षिण कोरिया के बुसान में हुई मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 6 साल बाद दक्षिण कोरिया के बुसान में मुलाकात हुई है। दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर जारी टकराव के बीच दोनों नेताओं की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। ट्रंप और जिनपिंग करीब छह साल बाद एक-दूसरे से मिल रहे हैं।
- 30 Oct 2025 8:09 AM IST
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में चक्रवात 'मोंथा' के कमजोर पड़ने से बारिश का असर बना हुआ है- मौसम विभाग
मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के लिए ताजा रिपोर्ट जारी की। क्षेत्र में चक्रवात 'मोंथा' के कमजोर पड़ने से बारिश का असर बना हुआ है। तमिलनाडु के कई हिस्सों में रात में हल्की बारिश दर्ज हुई। लेकिन, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश नहीं हुई। सबसे ज्यादा गर्मी टोंडी में महसूस हुई, जहां पारा 34.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। वहीं, मैदानी इलाकों में करूर परमथी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
Created On :   30 Oct 2025 8:06 AM IST












