Breaking News: आज की बड़ी खबरें 7 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटी खास बातें। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 7 July 2025 10:20 AM IST
निफ्टी 25450 से नीचे
कमजोर एशियाई बाजारों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (07 जुलाई 2025, सोमवार) मामूली गिरावट के साथ खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.10 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,429.90 के स्तर पर खुला।
- 7 July 2025 10:10 AM IST
सेंसेक्स में 114 अंकों की गिरावट
कमजोर एशियाई बाजारों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (07 जुलाई 2025, सोमवार) मामूली गिरावट के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 114.91 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,317.98 के स्तर पर खुला।
- 7 July 2025 8:57 AM IST
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय वार्ता
ब्राजील: 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्यूबा के राष्ट्रपति के साथ की द्विपक्षीय वार्ता
- 7 July 2025 8:43 AM IST
ब्रिक्स संगठन का नया सदस्य देश बना इंडोनेशिया
इंडोनेशिया, ब्रिक्स संगठन का नया सदस्य देश बना है। जबकि दस देश बेलारूस, बोलीविया, कजाकिस्तान, नाइजीरिया, मलयेशिया, थाईलैंड, क्यूबा, वियतनाम, यूगांडा और उज्बेकिस्तान को सहयोगी देशों के तौर पर ब्रिक्स में शामिल किया गया है।
- 7 July 2025 8:31 AM IST
शांति मानवता के कल्याण के लिए सबसे बेहतरीन मार्ग
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आतंकवाद का समर्थन या इसकी मौन सहमति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी से प्रेरित होकर शांति के मार्ग पर आगे बढ़ता रहेग। फिर चाहे परिस्थितियां कितनी भी मुश्किल हो, शांति मानवता के कल्याण के लिए सबसे बेहतरीन मार्ग रहेगा।
- 7 July 2025 8:22 AM IST
आतंक को लेकर पीएम मोदी ने कहा दोहरे मापदंडों की कोई जगह नहीं है।
पीएम मोदी ने ब्रिक्स में पीस एंड सिक्योरिटी एंड रिफॉर्म ऑफ ग्लोबल गवर्नेंस सत्र के दौरान शांति और भाईचारे के प्रति भारत की प्रतिबद्धता जताते हुए पड़ोसी मुल्क पर निशाना साधा। आतंक को लेकर पीएम मोदी ने कहा दोहरे मापदंडों की कोई जगह नहीं है।
- 7 July 2025 8:12 AM IST
आतंकवाद मानवता के समक्ष सबसे बड़ा खतरा, ब्रिक्स सम्मेलन में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के चौथे चरण के तहत ब्राजील में हैं. पीएम मोदी ने रियो डी जनेरियो में 17वें ब्रिक्स समिट में हिस्सा लिया. उन्होंने सम्मेलन में कहा कि आतंकवाद मानवता के समक्ष सबसे बड़ा खतरा है
- 7 July 2025 8:06 AM IST
ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 12 देशों को भेज सकते हैं टैरिफ अल्टीमेटम
Created On :   7 July 2025 8:01 AM IST