Breaking News: आज की बड़ी खबरें 8 नवंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 8 Nov 2025 8:58 AM IST
वंदे भारत रेलगाड़ियां कनेक्टिविटी और आराम को बढ़ावा देंगी-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की आधुनिक रेल अवसंरचना के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उन्होंने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से पहले कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "शीघ्र ही रवाना होने वाली वंदे भारत रेलगाड़ियां कनेक्टिविटी और आराम को बढ़ावा देंगी।"
- 8 Nov 2025 8:50 AM IST
आवारा कुत्तों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का फैसला पहले से ज्यादा हास्यास्पद -मेनका गांधी
बीजेपी की वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद और प्रसिद्ध एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने आवारा कुत्तों के संबंध में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में मेनका गांधी ने कहा कि जब जस्टिस पारदीवाला की तरफ से आवारा कुत्तों को हटाने संबंधी फैसला दिया गया था, इसकी पूरे देश में आलोचना हुई थी। सभी ने फैसले पर सवाल उठाए थे। लेकिन, अब जिस तरह का फैसला आवारा कुत्तों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आया है, वो जस्टिस पारदीवाला से भी ज्यादा हास्यास्पद है।
- 8 Nov 2025 8:35 AM IST
तूफान मेलिसा के कारण क्यूबा, हैती और जमैका में तबाही
तूफान मेलिसा के कारण क्यूबा, हैती और जमैका में अब तक लगभग 75 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 50 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। तूफान को आए एक सप्ताह हो गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फरहान हक ने बताया कि इस तूफान से 7 लाख 70 हजार से अधिक लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हुए हैं और हजारों घरों, स्कूलों और अस्पतालों को नुकसान पहुंचा है।
- 8 Nov 2025 8:17 AM IST
दक्षिण अफ्रीका में होने वाली जी-20 बैठक में शामिल नहीं होगा अमेरिका-ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा करते हुए कहा इस साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाली जी-20 बैठक में अमेरिकी सरकार का कोई भी अधिकारी शामिल नहीं होगा। उन्होंने मेजबान देश पर अपने अल्पसंख्यक श्वेत किसानों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
- 8 Nov 2025 8:14 AM IST
गोवा में जिला पंचायत चुनाव और एसआईआर प्रक्रिया को एक साथ शुरू करने पर उठाया सवाल -आतिशी मार्लेना
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लेना ने गोवा में जिला पंचायत चुनाव और मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया को एक साथ शुरू करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ऐसी क्या जरूरत पड़ गई कि इन दोनों प्रक्रियाओं को एक साथ शुरू करना पड़ा। हमारी इस संबंध में चुनाव आयोग से बात हुई है।
- 8 Nov 2025 8:08 AM IST
चिराग पासवान की पार्टी सांसद शांभवी चौधरी पर दो बार वोट डालने का आरोप
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के मतदान 6 नवंबर को हुए। मतदान करने के बाद सभी जनप्रतिनिधि और आमजन उंगली पर लगी स्याही का फोटो खीचकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। लेकिन एक डबल उंगली पर लगी स्याही का फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मामला कोई आमजन का नहीं है, बल्कि चिराग पासवान की पार्टी सांसद शांभवी चौधरी का है। उनपर दो बार वोट डालने का आरोप लगे हैं। इन आरोपों पर पटना प्रशासन स्पष्ट किया है।
Created On :   8 Nov 2025 8:05 AM IST











