बॉलीवुड: शाहिद व ईशान ने शेयर की अपने 'संडे वर्कआउट' की झलक
मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। हाल ही मेंं 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आने वाले एक्टर शाहिद कपूर ने रविवार को अपने भाई और एक्टर ईशान खट्टर के साथ अपने वर्कआउट रूटीन की एक झलक शेयर की।
शाहिद, अभिनेता पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं। जब वह तीन साल के थे तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। उनकी मां नीलिमा ने बाद में अभिनेता राजेश खट्टर से शादी की, इस शादी से उनका बेटा ईशान है।
इंस्टाग्राम पर 'कबीर सिंह' फेम अभिनेता ने तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की, इसमें शाहिद और ईशान कैमरे की ओर पीठ करके अपने बाइसेप्स को दिखाते हुए पोज दे रहे हैं।
शाहिद ने काले रंग की स्लीवलेस टी-शर्ट और मैचिंग जॉगर्स पहना हुआ है, जबकि ईशान ने सफेद टी-शर्ट पहन रखी है।
आखिरी तस्वीर में शाहिद की एक सेल्फी है, इसमें वह अपने मसल्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं।
'जर्सी' अभिनेता ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "ब्रदर्स इन आर्म्स, रविवार वर्कआउट।''
शाहिद वर्तमान में मुंबई में अपनी आगामी एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन थ्रिलर, 'देवा' के नए शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी हैं।
देवा का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है। इसका निर्माण जी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 April 2024 2:43 PM IST