व्यापार: ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ बाजार, निफ्टी और सेंसेक्स ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ बाजार, निफ्टी और सेंसेक्स ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी रही। कारोबारी सत्र में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली, जिसके कारण निफ्टी और सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर बंद हुए हैं।

मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी रही। कारोबारी सत्र में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली, जिसके कारण निफ्टी और सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर बंद हुए हैं।

बीएसई का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 1,196 अंक या 1.61 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने पिछले ऑल टाइम हाई को तोड़ते हुए 75,418 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स ने 75,499 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। एनएसई का मुख्य सूचकांक निफ्टी 369 अंक या 1.64 प्रतिशत के उछाल के साथ 22,967 अंक पर बंद हुआ है।

दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी ने अपने पिछले ऑल टाइम हाई 22,794 को तोड़ते हुए नया उच्चतम स्तर 22,993 छुआ। कारोबारी दिन में अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखी गई है। निफ्टी में 7.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ अदाणी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर था। इसके बाद अदाणी पोर्ट और एलएंडटी क्रमश: 4.73 प्रतिशत और 3.60 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप तीन गेनर्स में शामिल थे।

निफ्टी में 2.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ सन फार्मा टॉप लूजर्स था। इसके बाद पावर ग्रिड और हिंडाल्को क्रमश: 1.80 प्रतिशत और 1.13 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप तीन लूजर्स में शामिल थे। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, एफएमसीजी और एनर्जी के साथ ज्यादा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। केवल फार्मा इंडेक्स ही आधा प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।

रिसर्च फर्म बर्नस्टीन की हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि निफ्टी 4 जून के आसपास 23,000 के आंकड़े को छू सकता है। चुनाव जैसा बड़ा इवेंट होने के कारण उतार-चढ़ाव बाजार में रह सकता है।

बाजार के जानकारों की ओर से बताया गया कि आरबीआई की ओर से सरकार को 2.11 लाख करोड़ का डिविडेंड दिया गया है। इससे बाजार को आशा है कि पूंजीगत व्यय बढ़ेगा और राजकोषीय घाटे में कमी आएगी। कच्चे तेल की कीमत में कमी ने इस तेजी को और बढ़ाया है।

--आईएएनएस

एबीएस/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 May 2024 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story