व्यापार: डीआईआई शेयर बाजार में जमकर लगा रहे दांव, 2024 में अब तक किए 2 लाख करोड़ रुपये निवेश

डीआईआई शेयर बाजार में जमकर लगा रहे दांव, 2024 में अब तक किए 2 लाख करोड़ रुपये निवेश
घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) शेयर बाजार को लेकर लगातार बुलिश बने हुए हैं और जमकर निवेश कर रहे हैं। 2024 में अब तक डीआईआई 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश भारतीय शेयर बाजार में कर चुके हैं।

मुंबई, 31 मई (आईएएनएस)। घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) शेयर बाजार को लेकर लगातार बुलिश बने हुए हैं और जमकर निवेश कर रहे हैं। 2024 में अब तक डीआईआई 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश भारतीय शेयर बाजार में कर चुके हैं।

डीआईआई में म्यूचुअल फंड्स, बैंक और इंश्योरेंस कंपनियों को शामिल किया जाता है।

2024 की शुरुआत से ही डीआईआई भारतीय बाजार में लगातार निवेश कर रहे हैं। जनवरी में 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा, फरवरी में 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा, मार्च में 56,000 करोड़ रुपये से ज्यादा, अप्रैल में 44,000 करोड़ रुपये और मई में अब तक 53,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश डीआईआई की ओर से किया जा चुका है।

बता दें कि यह पहला मौका है जब किसी कैलेंडर वर्ष के शुरुआती पांच महीनों में ही घरेलू निवेशकों ने दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है।

इससे पहले केवल 2022 में ही डीआईआई ने दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया था।

आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा कुल 96 कारोबारी सत्रों के दौरान दो लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश किया गया है। पहले एक लाख करोड़ रुपये का निवेश 57 कारोबारी सत्रों में किया गया है। वहीं, अगला एक लाख करोड़ रुपये निवेश होने में केवल 39 कारोबारी सत्रों का समय लगा है।

डीआईआई की ओर से खरीदारी से घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा की जा रही बिकवाली की भरपाई करने में भी मदद मिली है।

2024 में अब तक एफआईआई 24,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली कर चुके हैं। डीआईआई की खरीदारी का असर भारतीय शेयर बाजार भी देखने को मिला है। 2024 में अब तक मुख्य सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 2.4 प्रतिशत और 3.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस दौरान निफ्टी मिडकैप 100 ने करीब 11 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने करीब 9.5 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 May 2024 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story