आपदा: अमरोहा में भारी बारिश के चलते दो मंजिला इमारत धराशाई, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
अमरोहा, 7 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भारी बारिश के चलते दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया। इस हादसे का अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो मंजिला मकान को धराशाई होते देखा जा सकता है।
मकान के ध्वस्त होने से आसपास के लोग चौंक गए। घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जाजया जिला। घटना मंगलवार देर शाम की है जिसका अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। एसडीएम सुधीर कुमार ने घटनास्थल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “हमें देर रात सूचना मिली थी कि इस बिल्डिंग में मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा था, जो कि भारी बारिश की जद में आकर जमींदोज हो गया। यह बिल्डिंग छत सहित गिरी है। यह बिल्डिंग अब पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो चुकी है। अब हमारी टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। इस बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि, अभी तक ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे किसी भी नतीजे पर पहुंचा जा सके, लेकिन पूरी उम्मीद है कि हमें इस घटना के बारे में आगामी दिनों में एक ऐसा कोई सुराग जरूर मिलेगा, जिससे किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।”
बता दें कि इससे पहले भी भारी बारिश के चलते कई इमारतों की जमींदोज होने की खबरें सामने आती रहीं हैं। अधिकांश मामलों में इमारतों की कमजोर बुनियाद इनके ध्वस्त होने की वजह बनती है।
बीते दिनों उत्तर प्रदेश के इतर मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश से कई इमारतों के ध्वस्त होने की खबरें सामने आईं थीं, जिसके बाद नगर निगम ने ऐसे सभी जर्जर इमारतों को चिन्हित करने का निर्देश दिया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Aug 2024 4:17 PM IST