मनोरंजन: आइरा खान ने शेयर किया शादी का टीजर, इमोशनल दिखे पिता आमिर खान
मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान ने नुपुर शिखरे के साथ अपनी शादी का एक दिल छू लेने वाला टीजर साझा किया है।
वीडियो में, आइरा खूबसूरत व्हाइट गाउन में नजर आ रही हैं। वह पिता आमिर और मां रीना दत्ता का हाथ पकड़कर चल रही हैं।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि आमिर और उनकी पूर्व पत्नी रीना एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बैठे हैं और आइरा और नुपुर की शादी के मोमेंट्स को एन्जॉय कर रहे हैं।
वीडियो में आमिर इमोशनल दिख रहे हैं। वहीं उनकी दूसरी और पूर्व पत्नी किरण राव और उनके बेटे आजाद की भी वीडियो में झलक देखने को मिलती है।
वीडियो में आमिर और रीना एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं, वहीं आइरा और नुपुर भी जमकर डांस करते हैं।
आइरा ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''यह सिर्फ एक टीजर है, लेकिन न तो अवास्तविक है और न ही हम इंतजार कर सकते थे। हम पहाड़ों में उन लोगों के साथ जश्न मनाना चाहते थे, जिन्हें हम प्यार करते हैं और हमने ऐसा ही किया। जब हम वहां थे तो सब हमें देख कर वो अवाक रह गए। एहसास नहीं हुआ कि हम रिवेंडेल में शादी कर रहे हैं। अब हमें तीसरा लॉर्ड ऑफ द रिंग्स देखना है। उस दिन के सारे प्यार और भावनाओं को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। शुक्र है, इसके बजाय हमारे पास यह वीडियो है।''
नूपुर ने 2022 में आइरा को प्रपोज किया था। वह आइरा और आमिर के आधिकारिक फिटनेस ट्रेनर हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Jan 2024 11:21 AM IST