चमोली के ज्योतिर्मठ में मिनी स्टेडियम और सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक के लिए केंद्रीय मंजूरी अनिल बलूनी
नई दिल्ली, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने चमोली जिले के ज्योतिर्मठ में मिनी स्टेडियम और सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक के निर्माण को मंजूरी मिलने की खुशी जाहिर की है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से इस परियोजना के लिए उन्होंने मांग की थी, और अब केंद्रीय खेल मंत्रालय ने इसे मंजूरी देते हुए 9.5 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है।
अनिल बलूनी ने कहा कि यह कदम क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में ऐतिहासिक महत्व रखता है और इससे स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि पूरे गढ़वाल की जनता की ओर से केंद्रीय खेल मंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया योजना के तहत इस परियोजना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। परियोजना में इनफील्ड ग्राउंड (6-लेन 200 मीटर) के साथ सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण शामिल है और इसे तीन महीने के भीतर टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं।
खेल मंत्रालय के पत्र के अनुसार, परियोजना के लिए आवश्यक सभी मंजूरियां और भूमि कब्जा सुनिश्चित करने के साथ-साथ कार्यकारी एजेंसी का चयन खेलो इंडिया योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा। इसके अलावा, टेंडर प्रक्रिया पूरी करने और चयनित कंस्ट्रक्शन एजेंसी को अवार्ड लेटर जारी करने जैसी प्रक्रिया भी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी की जाएगी। अगर निर्धारित समय में यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती है, तो परियोजना को रद्द करने पर विचार किया जा सकता है।
वहीं, अनिल बलूनी ने कहा कि परियोजना का उद्देश्य केवल खेल सुविधाओं का निर्माण नहीं है, बल्कि स्थानीय युवाओं को खेल के माध्यम से विकास और अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के जरिए युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह पहल स्थानीय खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ क्षेत्र के खेल विकास में नई दिशा देने वाली है।
भाजपा सांसद ने उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य समय पर पूरा होगा और इससे चमोली जिले के खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार को सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के खेल और युवा विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Dec 2025 11:49 PM IST












