धर्म: कांवड़ यात्रा की आड़ में आए शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी सीएम नायब सिंह सैनी

कांवड़ यात्रा की आड़ में आए शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी  सीएम नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को देवभूमि उत्तराखंड दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश में एक लाख रुपए के निवेश प्राप्त होने पर बधाई दी। उन्होंने कांवड़ यात्रा की आड़ में आए शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही।

देहरादून, 20 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को देवभूमि उत्तराखंड दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश में एक लाख रुपए के निवेश प्राप्त होने पर बधाई दी। उन्होंने कांवड़ यात्रा की आड़ में आए शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "पिछले दिनों उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था, जिसमें कई सारे निवेशक आए थे। कल ही भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड आए और यहां पर इन्वेस्टर्स समिट का उत्सव मनाया गया। यह लोगों को बहुत ही प्रेरित करने वाला विषय है। मैं उत्तराखंड सरकार को बधाई देता हूं।"

कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम सैनी ने कहा, "यह एक श्रद्धा की यात्रा है। भगवान शिव की यात्रा, जिसे लोग श्रद्धा से कर रहे हैं। इस यात्रा में लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं। लोग नीलकंठ और उससे भी आगे से मां गंगा के पवित्र जल को लेकर 500-500 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गांव, शहर और क्षेत्र में जाते हैं। लेकिन अगर इसकी आड़ में अगर कोई शरारती तत्व यात्रा में विघ्न डालने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी।"

हरियाणा में स्कूल की सिलेबस में गीता को शामिल करने को लेकर उन्होंने कहा, "हमने आठवीं कक्षा तक गीता को एक चैप्टर के रूप में सिलेबस में शामिल किया है। भगवान श्री कृष्ण के मुख से कुरुक्षेत्र की भूमि पर यह संदेश दिया गया है। गीता एक पवित्र ग्रंथ है, जिससे दुनिया के महान अर्थशास्त्री प्रेरणा लेते हैं। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि गीता के पवित्र शब्दों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।"

ढोंगी बाबाओं को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन कालनेमि' चलाए जाने पर सीएम ने कहा, "ऐसे तत्व जो समाज के अंदर अव्यवस्था पैदा करते हैं और समाज को तोड़ने का काम करते हैं, उनका समाज में स्थान नहीं होता है, उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। अगर हमारे यहां भी ऐसे कोई व्यक्ति दिखाई देते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 July 2025 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story