राजनीति: 'लाडो लक्ष्मी योजना' के लिए हरियाणा सरकार तैयार, कृष्ण बेदी बोले- 50 लाख महिलाओं को होगा लाभ

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए हरियाणा सरकार तैयार, कृष्ण बेदी बोले- 50 लाख महिलाओं को होगा लाभ
हरियाणा सरकार जल्द ही 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत महिलाओं को 2,100 रुपए देने का अपना वादा पूरा करने जा रही है। बताया जा रहा है कि समाज कल्याण विभाग की तरफ से 'लाडो लक्ष्मी योजना' को लेकर प्रस्ताव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेज दिया गया है, जिसे जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

चंडीगढ़, 21 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार जल्द ही 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत महिलाओं को 2,100 रुपए देने का अपना वादा पूरा करने जा रही है। बताया जा रहा है कि समाज कल्याण विभाग की तरफ से 'लाडो लक्ष्मी योजना' को लेकर प्रस्ताव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेज दिया गया है, जिसे जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने 'लाडो लक्ष्मी योजना' के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी घोषणा पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री की तरफ से लिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बताया, "मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश के मुताबिक हरियाणा सरकार 'लाडो लक्ष्मी योजना' को लेकर तैयारी में लगी हुई है। हमने आयु वर्ग, आय और तमाम पहलुओं का ध्यान रखते हुए योजना तैयार कर ली है। हमारी तरफ से सीएमओ को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यालय तथा वित्त विभाग की तरफ से हमें निर्देश मिलेंगे तो तुरंत ही 'लाडो लक्ष्मी योजना' को लेकर काम शुरू हो जाएगा।"

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश की महिलाओं को मजबूती देने के लिए इस योजना को मंजूरी देंगे। मेरी प्रदेश की बहनों को कैसे सशक्त किया जाए, इस पर हमारा विभाग काम कर रहा है।"

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हमने चुनाव में वादा किया था कि बहनों को सम्मान देकर उनकी मदद करेंगे। हरियाणा में महिलाओं की जनसंख्या 48 प्रतिशत है। पहले चरण में हम 50 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ देने के लिए तैयार हैं। योजना लागू करने की अंतिम तारीख पर मुख्यमंत्री मुहर लगाएंगे।

बता दें कि हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं को सम्मान और आर्थिक सहायता देने का वचन दिया था। सरकार ने 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपए देने का वादा किया, जिसे अब वे पूरा करने की तैयारी में हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 July 2025 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story