शिक्षा: कर्नाटक में छात्र की मौत मामले में कुलपति, प्रभारी समेत सात पर केस दर्ज
बेंगलुरु, 14 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक पुलिस ने गुरुवार को एक छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में गीतम यूनिवर्सिटी के कुलपति और सुरक्षा प्रभारी समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।
मृतक के पिता की शिकायत पर डोड्डाबल्लापुर ग्रामीण थाने में आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज किया गया है।आंध्र प्रदेश के कुरनूल निवासी दसारी ब्रम्हसाई रेड्डी बी.टेक का छात्र था। उसकी मंगलवार रात यूनिवर्सिटी बिल्डिंग की छठी मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी।
मृतक छात्र प्रथम वर्ष में पढ़ रहा था। डिनर के बाद वह छठी मंजिल पर गया था। अभी साफ नहीं हुआ है कि छात्र की मौत दुर्घटना थी या कुछ और। शुरुआती जांच में सामने आया है छठी मंजिल पर खिड़की के पास की जगह फिसलन वाली नहीं थी।
परिजनों का कहना है कि छात्र किसी तनाव में नहीं था और उसने रैगिंग की शिकायत भी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि वे इस घटना से स्तब्ध हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार महीने में यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत की यह तीसरी घटना है। नवंबर 2023 में एक विदेशी छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी और 6 फरवरी को एक छात्र ट्रेन के नीचे आ गया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 March 2024 2:38 PM IST