अपराध: नोएडा मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति ने 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान
नोएडा, 27 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक व्यक्ति ने 15वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली है। शुरुआती जांच पर पता चला है कि व्यक्ति फ्लैट में अकेला था और काफी दिनों से डिप्रेशन में था।
पुलिस ने बताया कि घटना 27 अगस्त मंगलवार की है। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत पंचशील प्रतिष्ठा सेक्टर-75 में पंकज (36) नाम के एक व्यक्ति ने 15वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह 1504 टावर नंबर 8 में रहता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के मुताबिक, मृतक पंकज के एक मित्र ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंकज नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था। वह काफी दिन से डिप्रेशन में चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, वह फ्लैट में अकेला ही रह रहा था। उसका परिवार उसके साथ नहीं रहता था। आसपास के लोगों से पता चला है कि घरेलू कलह के कारण काफी दिन से उसका परिवार उसके साथ नहीं रह रहा था। पुलिस ने व्यक्ति के परिजन और उनकी पत्नी को आत्महत्या की सूचना दी है।
इस सिलसिले में पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और आत्महत्या के पीछे की असल वजह जानने की कोशिश कर रही है। साथ ही सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है। घटना की सूचना सोसायटी के लोगों और गार्ड ने पुलिस को दी थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Aug 2024 5:50 PM IST