आईपीएल 2024: लखनऊ व केकेआर की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े

लखनऊ व केकेआर की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े
आईपीएल 2024 में रविवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं। दिन के पहले मैच में केकेआर और एलएसजी की टक्कर होनी है।

कोलकाता, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2024 में रविवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं। दिन के पहले मैच में केकेआर और एलएसजी की टक्कर होनी है।

दोनों ही टीमें अपनी-अपनी चौथी जीत हासिल करना चाहेंगी। केकेआर ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि लखनऊ 5 मैचों में 3 जीत हासिल कर सकी है।

केकेआर बेहतर नेट रनरेट के चलते प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि लखनऊ चौथे नंबर पर नजर आ रही है।

पिछले दो सीज़न में दोनों टीमें तीन बार भिड़ चुकी हैं।इसमें लखनऊ ने केकेआर के खिलाफ अजय रिकॉर्ड कायम रखा।

रविवार को डबल हेडर खेला जाएगा। केकेआर बनाम एलएसजी मैच का समय दोपहर बाद 3:30 बजे से है, जो ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

संभावित प्लेइंग 11:

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नीतीश राणा, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

एलएसजी: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 April 2024 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story