अपराध: केरल में अपनी बहू की हत्या कर ससुर ने लगाई फांसी
कोच्चि, 21 मार्च (आईएएनएस)। केरल के कोच्चि शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने बहु की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली।
ससुर सेबास्टियन के इस जघन्य अपराध के पीछे उसके बेटे सिनोज की 31 वर्षीय पत्नी शानू के साथ चल रहा झगड़ा बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार सिनोज के काम पर जाने के बाद सेास्टियन और शानू घर पर थे और उसके जुड़वां बच्चे पास के स्कूल में गए थे।
बताया जा रहा है कि सेबास्टियन ने शानू की गर्दन काट दी। जब पड़ोसियों ने यह सब देखा तो वह दंग रह गए, जिससे सेबास्टियन ने घबराहट में खुद को कमरे में बंद कर लिया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़ा, जहां उन्होंने सेबास्टियन को फांसी पर लटका हुआ पाया।
शानू और सेबेस्टियन को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 March 2024 7:27 PM IST