राष्ट्रीय: हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी में बादल फटा, दुकानें और घर क्षतिग्रस्त हुए

हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी में बादल फटा, दुकानें और घर क्षतिग्रस्त हुए
हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी में मंगलवार सुबह बादल फट गया। इससे पॉपुलर ट्रेकिंग डेस्टिनेशन तोश में कई दुकानें, घर और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गए।

मनाली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी में मंगलवार सुबह बादल फट गया। इससे पॉपुलर ट्रेकिंग डेस्टिनेशन तोश में कई दुकानें, घर और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गए।

तोश में कई बौद्ध मंदिर और मठ भी हैं। एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि बादल फटने की घटना सुबह करीब तीन बजे हुई। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

एक निवासी ने बताया कि बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। अचानक आई बाढ़ के कारण कई बाग-बगीचे भी नष्ट हो गए हैं।

विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नकथान को जोड़ने वाले रोड और पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भाजपा नेता ने एक्स पर लिखा, "दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस सरकार और प्रशासन का कोई प्रतिनिधि अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है।''

उन्होंने कहा, "सरकार को नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। प्रभावित परिवारों को सहायता देने समेत जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करना चाहिए।"

पार्वती घाटी में खूबसूरत गांवों की भरमार है। घाटी में घूमने लायक कुछ जगहों में कसोल और खूबसूरत तोश और मलाना शामिल हैं।

बता दें कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 July 2024 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story