मध्य प्रदेश में बनेगा 25 साल का रोडमैप सीएम मोहन यादव
भोपाल, 1 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के भविष्य का आगामी 25 साल का रोडमैप बनेगा। उन्होंने राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित समारोह में विकसित मध्य प्रदेश दृष्टिपत्र का विमोचन करते हुए कहा कि विजन-2047 को लेकर हम सबकी मनोभावना है कि हम अपने प्रदेश के भविष्य का आगामी 25 वर्ष का रोडमैप बनाएं। हमारे यहां आठ एयरपोर्ट पहले से हैं और 9वें एयरपोर्ट का एयरपोर्ट अथॉरिटी के विपिन कुमार ने श्री गणेश किया है।
मुख्यमंत्री यादव ने राज्य के 70वें स्थापना दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश अपने 69 साल पूरे करते हुए 70 साल में प्रवेश कर रहा है। 1956 में तीन-चार राज्यों को मिलाकर मध्य प्रदेश का निर्माण हुआ। मध्य भारत, मालवा-चंबल का बेल्ट, सेंट्रल प्रोविंस और बरार का कुछ हिस्सा, महाकौशल और विंध्य सभी को मिलाकर मध्य प्रदेश बना।
उन्होंने राज्य को देश का दिल कहे जाने की बात कहते हुए कहा कि मध्य प्रदेश को देश के दिल की उपमा दी गई है। हमारा दिल स्वस्थ, संपन्न होगा तो शरीर अपने आप स्वस्थ रहेगा। उन्होंने राज्य की विकास यात्रा को लेकर कहा कि 70 साल में मध्य प्रदेश ने जिस प्रकार से अपनी यात्रा तय की है, मध्य प्रदेश का यह दौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से प्रारंभ हुआ है, प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए जितने दायरे हो सकते हैं, उन सबको खोलकर आगे बढ़ सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश में पर्यटकों के लिए शुरू हो रही पीएम श्री हेली सेवा का जिक्र करते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर सुविधा के बलबूते पर देश का एकमात्र राज्य मध्य प्रदेश है, जिसने एक साथ सभी सेक्टर में आज से हवाई सेवा प्रारंभ करने के एमओयू किए हैं। राज्य की पहचान टाइगर स्टेट के तौर पर है।
उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा टाइगर अगर कहीं हैं तो वे मध्य प्रदेश में हैं और सबसे ज्यादा लेपर्ड अगर कहीं हैं तो वे मध्य प्रदेश में हैं। विकास के मामले में प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर चलेगा। आगामी 25 वर्ष के विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने विजन डाॅक्यूमेंट को लेकर कहा कि इस डॉक्यूमेंट में पूरे वर्ष के साथ-साथ आगामी 25 वर्ष तक हमको कहां छलांग लगाकर जाना है, इसमें मध्य प्रदेश की भूमिका टीम लीडर के नाते से होनी चाहिए। इसमें कुछ ही राज्य अपनी दीर्घगामी रणनीति बनाकर चल रहे हैं लेकिन हमें इस बात की प्रसन्नता है कि हमारा प्रदेश उसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है। राज्य की धार्मिक नगरी उज्जैन में वर्ष 2028 में सिंहस्थ होने वाला है।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि सिंहस्थ-2028 को भव्य दिव्य बनाने के लिए उसकी समुचित योजना भी बनाई जा रही है। 30 किलोमीटर के घाट पर 24 घंटे के अंदर 5 करोड़ लोग स्नान कर सकेंगे। यह प्रबंधन भी हमारी सरकार के माध्यम से हो रहा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Nov 2025 7:43 PM IST












