1 अक्टूबर को मनाया जाता है इंटरनेशनल कॉफी डे, जानें इसके पीछे क्या है मान्यता

1 अक्टूबर को मनाया जाता है इंटरनेशनल कॉफी डे, जानें इसके पीछे क्या है मान्यता
चाय के बाद कॉफी ज्यादातर लोगों की हॉट ड्रिंक में पहली पसंद होती है। 1 अक्टूबर को हर साल इंटरनेशनल कॉफी डे मनाया जाता है। खासतौर से ऑफिस वाले लाइफस्टाइल में कॉफी का चलन काफी बढ़ गया है। आइए जानते है कि इंटरनेशनल कॉफी डे मनाने के पीछे की मान्यता क्या है।

नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। चाय के बाद कॉफी ज्यादातर लोगों की हॉट ड्रिंक में पहली पसंद होती है। 1 अक्टूबर को हर साल इंटरनेशनल कॉफी डे मनाया जाता है। खासतौर से ऑफिस वाले लाइफस्टाइल में कॉफी का चलन काफी बढ़ गया है। आइए जानते है कि इंटरनेशनल कॉफी डे मनाने के पीछे की मान्यता क्या है।

इंटरनेशनल कॉफी डे मनाने का मकसद इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को सम्मानित करना है। इंटरनेशनल कॉफी डे मनाने के बहाने से हर साल इस दिन कॉफी से जुड़े व्यवसायियों और इसकी खेती करने वाले किसानों की सराहना की जाती है। बता दें, लंदन में अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन की स्थापना 1963 में की गई थी। इस संगठन का काम है कि यह कॉफी और रणनीतिक दस्तावेज के विकास से जुड़े मामलों को देखे।

इस संगठन ने 1 अक्टूबर 2015 को इंटरनेशनल कॉफी डे मनाने का ऐलान किया था। इससे पहले स्थानीय स्तर पर इंटरनेशनल कॉफी डे मनाया जाता रहा है। चीन में पहला इंटरनेशनल कॉफी डे 1997 में मनाया गया। इसके बाद नेपाल में 17 नवंबर 2005 को मनाया गया। इसके बाद से दुनिया के कई देशों में इसे मनाया जाने लगा।

कॉफी का उत्पादन ज्यादातर लैटिन अमेरिका, सब सहारा, अफ्रीका, वियतनाम और इंडोनेशिया जैसे गर्म जगहों पर होता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 17वीं शताब्दी में ईस्ट इंडिया कंपनी और डच ईस्ट इंडिया कंपनी कॉफी की सबसे बड़ी खरीदार बनी।

कॉफी के उत्पादन में भारत छठे स्थान पर है। अगर स्वाद की बात करें, तो भारत की कॉफी का टेस्ट और इसकी क्वालिटी काफी अच्छी मानी जाती है। कॉफी का हमारे सेहत पर काफी अच्छा असर पड़ता है।

हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि हर इंसान को कॉफी अच्छी लगे, या उसे पीने से फायदा हो। लेकिन आमतौर पर कॉफी से शरीर में मौजूद फैट कम करने में मदद मिलती है। आज के समय में वजन और फैट कम करना ट्रेंड में है। इसलिए ज्यादातर लोग खासकर युवा, कॉफी का सेवन करना पसंद करते हैं।

कॉफी पीने से आपका मेटाबॉलिज्म तेज होता है। इसके अलावा, यह आपको इंस्टेंट एनर्जी भी देती है। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों के खतरे को कम करते हैं। इसके अलावा, यह आपके डाइजेशन में सुधार करता है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि कॉफी का असर हर व्यक्ति के शरीर पर एक समान हो। इसलिए अपनी सेहत देखें और अगर कोई परेशानी है, तो डॉक्टरों की सलाह के बाद ही इसका सेवन करें।

कॉफी बीन्स अरेबिका, रोबस्टा, लिबरिका और एक्सेला समेत कई प्रकार के हैं। इसके साथ ही पेय वाली कॉफी में एक्सप्रेसो, अमेरिकानो, कैपुचिनो, लाते, मोचा, मैकियाटो, लंगो और रिस्ट्रेटो समेत अन्य कई प्रकार के होते हैं।

-- आईएएनएस

कनक/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Sept 2025 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story