टेलीविजन: मानसून में कॉफी डेट पर गईं करिश्मा तन्ना, 'भुट्टे' का उठाया लुत्फ
मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बड़ी एक्टर करिश्मा तन्ना ने कॉफी डेट की झलक दिखाई है। उनकी मानसून डेट स्टोरी में 'भुट्टा' भी दिखा।
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मशीन की मदद से कॉफी बनाती दिख रही हैं।
ओवरसाइज्ड पिंक और ब्लू स्ट्राइप्ड शर्ट और डेनिम ट्राउजर में हैं। उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ हैं और नेचुरल लुक को फ्लॉन्ट कर रही हैं।
एक अन्य वीडियो में करिश्मा अपनी दोस्त के साथ कॉफी डेट पर है। उनके सामने चॉकलेट चिप कुकीज भी रखी हैं।
आखिरी पोस्ट में करिश्मा हाथ में 'भुट्टा' (जो खाली कॉर्न कॉब है) पकड़े दिखाई दे रही हैं, कैप्शन में पूरी तरह से भुट्टे को खत्म करने की खुशी मजाकिया अंदाज में जाहिर की है। लिखा है- 'व्हाइट भुट्टा लव'।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करिश्मा ने 2001 में एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से एक्टिंग की शुरुआत की। इसमें उन्होंने इंदु वीरानी का रोल निभाया था।
इसके बाद, उन्हें 'बालवीर', 'पालखी', 'नागिन 3', कयामत की रात', 'कहीं तो मिलेंगे', 'कोई दिल में है', 'रात होने को है', 'मंशा', 'किस देश में निकला होगा चांद', 'कोई दिल में है', 'कुसुम', 'रात होने को है', 'एक लड़की अंजानी सी', 'प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम', 'जाने पहचाने से... ये अजनबी', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'जीनी और जूजू', 'करले तू भी मोहब्बत' जैसे शो में देखा गया।
करिश्मा ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 8', डांस शो 'नच बलिए 7' में भी हिस्सा लिया। वह 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10' की विजेता बनकर उभरीं।
लीगल वेब सीरीज 'गिल्टी माइंड्स' में नजर आ चुकी हैं। जिसमें श्रेया पिलगांवकर और वरुण मित्रा लीड रोल में दिखे थे।
करिश्मा 'हश हश' सीरीज में इंस्पेक्टर गीता की भूमिका में भी दिखीं, जिसमें जूही चावला, आयशा जुल्का, कृतिका कामरा, शाहना गोस्वामी और सोहा अली खान जैसी स्टार्स थीं।
करिश्मा ने हंसल मेहता और मृण्मयी लागू वैकुल द्वारा निर्मित और निर्देशित क्राइम सीरीज 'स्कूप' में जागृति पाठक की मुख्य भूमिका निभाई थी। सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे दिग्गज कलाकार भी थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2024 1:24 PM IST