राजनीति: महाराष्ट्र भाजपा ने कहा, 'कांग्रेस की गारंटी चाइनीज सामान की तरह'
मुंबई, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने गुरुवार को कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी चीनी सामान की तरह है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ एक परिवार के विकास की गारंटी देने वाली कांग्रेस की नयी गारंटी से देश की जनता मूर्ख नहीं बनेगी।
उन्होंने कहा, "इसके बजाय, लोग देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार को भारी बहुमत से सत्ता सौंपेंगे। पिछले दस वर्षों में हर चुनाव में मतदाताओं द्वारा खारिज किए जाने के बाद भी, एक बार फिर कांग्रेस नेता फर्जी मुखौटे और 'मोहब्बत की दुकान' जैसे नारे लगाकर लोगों से वोट की भीख मांग रहे हैं।"
प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकास की गारंटी दी और यह गारंटी पूरी हुई। उन्होंने देश के गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के विकास की गारंटी दी थी और भाजपा उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध है। 'गरीबी हटाओ' का नारा लगाने वाले कुछ कांग्रेस नेताओं और पार्टी पर हावी गांधी परिवार की गरीबी दूर हो गई, लेकिन देश और गरीब होता गया। किसान कर्जदार हो गया।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 April 2024 9:59 PM IST