राजनीति: राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी मिलने पर प्रताप सिंह बाजवा बोले, वो किसी से नहीं डरते

राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी मिलने पर प्रताप सिंह बाजवा बोले, वो किसी से नहीं डरते
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी पर पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, “राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देना निंदनीय है। बीजेपी अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी को धमकी देने की कोशिश कर रही है, जिसकी हम निंदा करते हैं। इसके साथ ही हम यह भी बता देना चाहते हैं कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व और ना ही राहुल गांधी इन धमकियों से डरने वाले हैं।”

नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी पर पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, “राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देना निंदनीय है। बीजेपी अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी को धमकी देने की कोशिश कर रही है, जिसकी हम निंदा करते हैं। इसके साथ ही हम यह भी बता देना चाहते हैं कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व और ना ही राहुल गांधी इन धमकियों से डरने वाले हैं।”

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी संवैधानिक शक्तियों का सहारा लेकर जिस तरह अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, वे आगे भी लड़ते रहेंगे, वो इन सब चीजों से डरने वाले नहीं हैं। हमारी पार्टी की पंजाब इकाई राहुल जी और उनके सिद्धांतों के साथ है।”

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “बीजेपी लगातार महिलाओं और इस देश के आम नागरिकों को परेशान करने की कोशिश कर रही है, जिसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। बीजेपी ने जबरन किसानों पर आरोप लगा दिए, इन आरोपों का कोई मतलब नहीं है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि आंदोलन में पैसे लेकर किसान शामिल हुए। मैं आज भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इन आरोपों का सत्यता से कोई सरोकार नहीं है। अब इससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या हो सकती है।”

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने धमकी दी। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा, जो तेरी दादी का हुआ।”

इस धमकी को राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है। हाल ही में राहुल तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने सिख समुदाय को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया था, जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया था।

उन्होंने कहा था कि भारत में सिख समुदाय के लोगों को ना ही पगड़ी पहनने की स्वतंत्रता है और ना ही गुरुद्वारे में जाकर अपनी धार्मिक परंपराओं को संपन्न करने की। उनके इस बयान का बीजेपी ने खंडन किया और कहा कि भारत में ना महज सिख, बल्कि सभी धर्मों के लोगों को अपनी धार्मिक मान्यताओं को मानने का पूरा हक है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Sept 2024 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story