हम अपने संगठन को दुरुस्त करने को लेकर प्रतिबद्ध उदित राज

हम अपने संगठन को दुरुस्त करने को लेकर प्रतिबद्ध  उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने मंगलवार को कहा कि हम अपने संगठन को सुदृढ़ करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता उदित राज ने मंगलवार को कहा कि हम अपने संगठन को सुदृढ़ करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इन्हीं सब स्थिति को देखते हुए हमने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान राव नरेंद्र सिंह को सौंपी है। पार्टी ने यह फैसला बहुत ही सोच समझ कर लिया है। इसे किसी भी प्रकार के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। यह फैसला लेने के पीछे की मुख्य वजह यह है कि पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष उदयभान जी का कार्यकाल पूरा हो चुका था, जिसे देखते हुए अब इस पद की कमान राव नरेंद्र सिंह को सौंपी गई है।

इसके अलावा, उन्होंने गाजा पर प्रधानमंत्री मोदी के पोस्ट पर कहा कि निश्चित तौर पर अब इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि अब वैश्विक मंच पर हमारी साख को आघात पहुंचा है। वैश्विक मंच पर जितने भी अहम मामले हैं, उनमें भारत की भूमिका गौण कर दी गई है। अब तक कोई भी मुल्क हमारे समर्थन में खुलकर नहीं आया है। कोई भी हमारा खुलकर सपोर्ट नहीं कर रहा है। पाकिस्तान पहलगाम हमले का जिम्मेदार है, लेकिन वैश्विक मंच पर कोई भी देश उसके विरोध में खड़ा नहीं हो पा रहा है। इसके विपरीत, हर देश उसे लगातार समर्थन दे रहा है।

उन्होंने कहा कि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि पश्चिमी एशिया में जो हो रहा है, गाजा उसका एपिक सेंटर बन गया है। गाजा में शांति की स्थापना जरूरी है। मैं फिलिस्तीन और हमास से कहूंगा कि यह रास्ता ठीक नहीं है। अमेरिका और इजरायल हर स्थिति में एक ही रहते हैं। अब अगर गाजा के लिए पीस प्लान तैयार किया गया है, तो हम इसका स्वागत करते हैं। यह मानवता के लिए बहुत जरूरी है।

इसके अलावा, भाजपा की ओर से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल उठाए जाने को लेकर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं। ऐसी स्थिति में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वो देश में रहें या विदेश में। यहां ध्यान देने वाली बात है कि प्रधानमंत्री मोदी इतने बड़े पद पर काबिज हैं। इसके बावजूद भी वो अलग-अलग देशों की यात्रा करते रहते हैं। कायदे से उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में रहना चाहिए और उन्हें विभिन्न मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करनी चाहिए। लेकिन, वह इन लोगों से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। इसके विपरीत, वो यात्राओं में लगे रहते हैं। हमें यहां पर ध्यान रखना होगा कि अगर राहुल गांधी किसी विदेश दौरे पर रहेंगे, तो इससे कोई खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन अगर प्रधानमंत्री रहेंगे, तो इससे बहुत असर पड़ेगा, क्योंकि वो देश के मुखिया हैं। सच्चाई तो यह है कि राहुल गांधी से ज्यादा प्रधानमंत्री मोदी विदेश यात्रा पर रहते हैं। ऐसे में राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर यह गजब का नेरेटिव बीजेपी वाले फैला रहे हैं।

साथ ही, उन्होंने लेह के लोगों की मांग को जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि लेह के लोग मांग कर रहे हैं कि उनके प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए। गौर करने वाली बात है कि जब से लेह को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है, तब से वहां पर बेरोजगारी दर में इजाफा हो गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Sept 2025 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story