लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश कर रही भाजपा सरकार उदित राज

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता उदित राज ने गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार को अवैध करार दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चुनावी प्रक्रियाओं के दौरान कई तरह की विसंगतियां अपनाई गई थीं और यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि वहां पर धोखे से सरकार बनाई गई है।
उदित राज ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अगर उसी मतदाता सूची के आधार पर चुनाव होता है तो यह मतदाताओं के साथ एक तरह का छलावा साबित होगा, जिसे एक स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि वह यथाशीघ्र इस मामले में हस्तक्षेप कर मौजूदा स्थिति को दुरुस्त करें ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गतिरोध पैदा नहीं हो।
इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुए दुष्कर्म मामले की निंदा की और कहा कि निश्चित तौर पर ऐसे मामलों में पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। अगर पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाई है तो यह बिल्कुल ठीक कदम है, लेकिन मेरा एक सवाल है कि ओडिशा में भी तो इस तरह के मामले प्रकाश में आए थे, मगर वहां पुलिस ने इस तरह की तत्परता दिखाने की जहमत क्यों नहीं उठाई।
उन्होंने कहा कि इससे यह साफ जाहिर होता है कि जिन राज्यों में विपक्ष की सरकार है, उन्हें परेशान करने की कोशिश लगातार की जाती है, लेकिन अब इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। विपक्ष की आवाज को दबाकर यह सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश कर रही है, जो कि किसी भी मायने में उचित नहीं है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका वहां जाना स्वाभाविक है, क्योंकि मौजूदा समय में प्रधानमंत्री मोदी का प्रभाव राजनीति में नहीं रह गया है। वह समय अब चला गया, जब लोग प्रधानमंत्री से प्रभावित होते थे, इसलिए बीजेपी के लिए योगी आदित्यनाथ का चयन करना जरूरी हो चुका है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Oct 2025 4:53 PM IST