केंद्र सरकार को बताना चाहिए क्यों घुसपैठिये देश में दाखिल हो रहे हैं उदित राज
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता उदित राज ने मंगलवार को चीफ जस्टिस सूर्यकांत की उस टिप्पणी पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने रोहिंग्या शरणार्थियों के संबंध में सुनवाई करते हुए कहा कि जो देश में अवैध रूप से घुसते हैं, हम उनके लिए रेड कार्पेट तो नहीं बिछा सकते हैं।
कांग्रेस नेता उदित राज ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सीजेआई को यह सवाल केंद्र सरकार से पूछना चाहिए कि आखिर घुसपैठियों के लिए रेड कार्पेट क्यों बिछाए? यह सरकार पिछले 11 साल से सत्ता में है। अब तक घुसपैठियों के खिलाफ क्या कदम उठाए गए? इस बारे में पूरी जानकारी स्पष्ट होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट को बताना चाहिए कि आखिर इतने साल सत्ता में रहने के बावजूद भी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? आखिर कहां पर खामी आ रही है जिस वजह से घुसपैठिए देश में घुस जा रहे हैं? केंद्र सरकार को इस संबंध में पूरी वस्तुस्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। आखिर सरकार क्यों नहीं कार्रवाई कर रही है?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार की बेंगलुरु में नाश्ते पर हुई बैठक पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि कुछ नहीं चल रहा है, जो भी चल रहा है, सब मीडिया में ही चल रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के दो नेता नाश्ते पर एक-दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं, तो इससे किसी को आपत्ति क्यों हो रही है? अगर वो दोनों आपस में मुलाकात कर रहे हैं, तो इससे मीडिया को क्या लेना देना है? दोनों नेता आपस में किसी निजी काम से मिल रहे हैं और यह गजब की स्थिति है कि मीडिया के लिए यह खबर बन जाती है। मीडिया के लिए देश में व्याप्त बेरोजगारी खबर नहीं, महंगाई खबर नहीं है, और आम लोगों को विभिन्न प्रकार की जो चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, वो खबर नहीं है। लेकिन, हमारी पार्टी के दो नेता आपस में मुलाकात कर रहे हैं, और यह खबर बन जाती है। यह बात हमें समझ में नहीं आ रही है। सच में, हमें यह सोचकर ही दुख होता है कि इस देश का आगामी दिनों में क्या होने वाला है।
वहीं, उन्होंने वंदे मातरम को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह दोहरा पैमाना समझ नहीं आ रहा है कि एक तरफ जहां वंदे मातरम को लेकर यह लोग चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ से वंदे मातरम बोलने पर रोक लगा रखी है।
कांग्रेस नेता उदित राज ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि निसंदेह जिस प्रक्रिया के तहत एसआईआर को संपन्न किया जा रहा है, वो हमारे लिए चिंता का विषय है, क्योंकि इस प्रक्रिया के तहत मतदाताओं को उनके मताधिकार से वंचित किया जा रहा है। अगर एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी को उसके मताधिकार से वंचित कर दिया जाएगा, तो इससे लोकतंत्र ही खत्म हो जाएगा और हमें अपने देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाकर रखना है।
साथ ही, उन्होंने संचार ऐप पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दूरसंचार विभाग को आदेश दिया है कि वह अनिवार्य रूप से सभी संचार ऐप इंस्टॉल कराए। आखिर ऐसी क्या जरूरत आ गई कि सभी को संचार ऐप इंस्टॉल करना होगा? इन लोगों ने पहले पेगासस लगाकर देख लिया और अब यह संचार साथी के जरिए लोगों का उठना और बैठना भी दूभर कर देंगे। यह सरकार अब लोगों की गोपनीयता को भंग करने पर आमादा हो चुकी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Dec 2025 9:08 PM IST












