राजनीति: राहुल गांधी ने पूरे साक्ष्यों के साथ वोट चोरी का मुद्दा उठाया विजय वडेट्टीवार

राहुल गांधी ने पूरे साक्ष्यों के साथ वोट चोरी का मुद्दा उठाया विजय वडेट्टीवार
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ‘अर्बन माविष्ट’ कहने पर आपत्ति जताई।

मुंबई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ‘अर्बन माविष्ट’ कहने पर आपत्ति जताई।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में सीएम देवेंद्र फडणवीस के इस बयान को राहुल गांधी के वोट चोरी के मुद्दे को उठाए जाने का परिणाम बताया और कहा कि राहुल गांधी ने पूरे साक्ष्यों के साथ वोट चोरी का मुद्दा उठाया है। इससे भाजपा के खेमे में खलबली मची हुई है। भाजपा के लोगों में डर का माहौल है और ऐसी स्थिति में देवेंद्र फडणवीस का यह बयान इसी खलबली का नतीजा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि राजनीति में कौन-सा नेता कैसा है, यह तय करने का अधिकार किसी अन्य राजनेता को नहीं, बल्कि देश की जनता को है। यहां लोकतंत्र है और किसी भी राजनेता का चयन लोकतांत्रिक व्यवस्था में वोटिंग प्रणाली के तहत होता है।

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में राहुल गांधी कैसे हैं या कैसे नहीं, यह देश की जनता तय करेगी। साथ ही, मैं एक बात और स्पष्ट कर दूं कि देश की जनता अब इन लोगों की सच्चाई जान चुकी है। देश की जनता इस बात को जानती है कि ये लोग वोट चोरी के दम पर सत्ता में हैं।

इसके अलावा, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एच1बी वीजा का शुल्क बढ़ाए जाने को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति इस समय बदहाल है। ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इस तरह का कदम उठाया।

साथ ही, उन्होंने अमेरिका और भारत के रिश्ते को भी सवालों के कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमारे प्रधानमंत्री की तारीफ करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वो लगातार ऐसे कदम उठा रहे हैं, जिससे भारत के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़े। हाल ही में उन्होंने टैरिफ बढ़ाया है। इससे भारत के व्यापारिक हितों पर कुठाराघात हो रहा है। मैं समझता हूं कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमें तारीफ की जरूरत नहीं, बल्कि इस बात की जरूरत है कि अमेरिकी राष्ट्रपति टैरिफ को कम करें, क्योंकि इस टैरिफ की वजह से हमें कई प्रकार की आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में हम अमेरिका की इस मनमानी को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Sept 2025 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story