विभाजनकारी राजनीति करती है भाजपा, अब ये स्वीकार नहीं कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया
नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने शुक्रवार को भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विभानजकारी राजनीति करती है। इनका मुख्य उद्देश्य सिर्फ देश में विभाजन पैदा करके लोगों में वैमनस्य पैदा करना है, लेकिन अब इस स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों ने देखा है कि कैसे भाजपा के लोग जाति, धर्म और भाषा के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश करते हैं। अब तक इन लोगों ने अपनी राजनीतिक शैली के तहत यही करने की कोशिश की है।
इन लोगों की यही मंशा है कि कैसे लोगों को विभाजित किया जाए ताकि ये लोग अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को जमीन पर उतार सकें, लेकिन मैं अब एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ये लोग अपनी आकांक्षा को जमीन पर नहीं उतार पाएंगे।
कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि अब भाजपा के लोग वंदे मातरम कर रहे हैं, लेकिन मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि जब कांग्रेस के नेताओं को वंदे मातरम कहने पर मारा जा रहा था, तब ये लोग कहां थे? इस बारे में जब इनसे सवाल किया जाता है तो इनके मुंह बंद हो जाते हैं। तब इनके मुंह से कुछ निकल नहीं पाता है। अब जब ये लोग राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में देख रहे हैं, तो राजनीति करने का काम कर रहे हैं। लेकिन अब इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। देश की जनता जागरूक हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल में कांग्रेस के नेताओं को वंदे मातरम के नाम पर मारा जाता था, लेकिन कांग्रेस के लोगों को बुलंद हौसलों की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने हार नहीं मानी। वे खुलकर और हिम्मत के साथ वंदे मातरम बोलते रहे। कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा से ही राष्ट्र हित को तवज्जो दी, लेकिन आज इन लोगों को अपनी राजनीतिक स्थिति अपनी तरफ से अनुकूल लग रही है, तो ये लोग वंदे मातरम बोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यक्रम हो, वह सभी वंदे मातरम से ही शुरू होता है, तो ऐसी स्थिति में हमें इन लोगों से राष्ट्र से संबंधित किसी भी चीज के बारे में जानने की कोई आवश्यकता नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Nov 2025 7:07 PM IST












