कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने वोट काउंटिंग पर उठाया सवाल, बोले, हमें पहले ही था अंदेशा
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आ रहे रुझानों में एनडीए की बढ़त पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का अंदेशा पहले से ही हो चुका था कि शुरुआती रुझानों में एनडीए बढ़त बना लेगी, लेकिन जिस तरह से एक दो राउंड में तीव्र गति से एनडीए ने बढ़त बना ली, उससे कई तरह के सवाल पैदा होते हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अतुल लोंढे ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों इस बात के संकेत दे दिए थे कि बिहार में आगामी दिनों में राजनीतिक मोर्चे पर किस तरह की स्थिति पैदा होने जा रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बिहार में शुरुआती रुझानों में एनडीए के पक्ष में बने माहौल को महाराष्ट्र से जोड़ते हुए कहा कि शायद आपको याद हो कि वहां भी इसी तरह की स्थिति पैदा हुई थी।
उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए प्रचंड बहुमत की ओर तेजी से आगे बढ़ी है, लेकिन मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि वहां पर एनडीए के पक्ष में प्रचंड बहुमत की स्थिति बिल्कुल भी नहीं थी।
उन्होंने कहा कि हमें जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर जब बैलेट पेपर से काउंटिंग हो रही थी तो महागठबंधन 25 सीटों से एनडीए से आगे थी, लेकिन इसके बाद पलक झपकते ही पूरी स्थिति बदल गई। ऐसे में सवालों का उठना लाजिमी तो है ही।
उन्होंने आगे कहा कि एक-एक विधानसभा में एक-एक हजार बैलेट पेपर की काउंटिंग होती है, जिसमें कई तरह के लोग शामिल होते हैं। फिर जब एकाएक शुरुआती रुझानों में परिवर्तन आ जाते हैं, तो कई तरह के सवाल पैदा होते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2025 5:31 PM IST












