देश में किसी भी गैर विवादित भूमि पर धार्मिक स्थल बनाने का पूरा हक कांग्रेस सुरेंद्र राजपूत
लखनऊ, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर कहा कि भारत में हर किसी को किसी भी गैर विवादित स्थल पर धार्मिक स्थल बनाने की अनुमति है। चाहे वो मंदिर हो या मस्जिद। इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। यह अधिकार हमें भारत का संविधान देता है।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अगर किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो रही है, तो हम संवाद का रास्ता अपना सकते हैं। वैसे भी भारत का संविधान किसी भी मुद्दे का सम्मानजनक समाधान तलाशने के लिए संवाद का विकल्प देता है।
हम संवाद करके किसी भी मुद्दे का समाधान तलाश सकते हैं। इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल करने के लिए यह तांडव मचाया है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। अगर इन लोगों को लगता है कि ऐसा तांडव करके राज्य में राजनीतिक लाभ अर्जित करने में सफल होंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है। ऐसे लोगों को मेरा सुझाव रहेगा कि अब आप लोग धर्म की राजनीति करना बंद कर दीजिए। इससे आप लोगों को कोई फायदा होने वाला नहीं है।
उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख को यह बात समझनी होगी कि मौजूदा देश की आजादी के बाद सबसे कमजोर सरकार है, जो यह फैसला नहीं कर पा रही है कि कब कौन सा निर्णय लेना है। मौजूदा सरकार इतनी कमजोर है कि यह तय नहीं कर पा रही है कि तेल कहां से खरीदना है? इसका निर्देश भी इन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से ही प्राप्त होता है। किससे युद्ध लड़ना है और किससे नहीं, कब युद्ध पर विराम लगाना है और कब नहीं, इन सब चीजों के बारे में इन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से ही निर्देश मिलते हैं। इसके बाद ही ये लोग कोई कदम उठाते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि यह सरकार अब तक की सबसे कमजोर सरकार है, लेकिन अफसोस की बात है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत इसे सबसे ताकतवर सरकार बताने की कोशिश कर रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
संघ प्रमुख की हालत अब दलान में बैठे उस बुजुर्ग की तरह हो चुकी है, जो सिर्फ खांसते ही रहता है लेकिन उसकी कोई सुनने के लिए तैयार नहीं होता। संघ प्रमुख की हालत अब ऐसी हो चुकी है कि उन्हें भाजपा वाले ही सुनने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में पूरा देश और समाज क्या सुनेगा?
उन्होंने कांग्रेस में फूट की आशंका को सिरे से खारिज कर दिया। सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि भाजपा इस संबंध में लोगों के बीच में झूठ फैलाने की कोशिश कर रही है। भाजपा के लोगों को यह बात समझनी होगी कि कांग्रेस को कोई भी तोड़ नहीं सकता है। कांग्रेस इसी तरह से समाज के विभिन्न तबके के लोगों के हित के लिए काम करती रहेगी। उसे समाज के हित के लिए निर्णय लेने से कोई नहीं रोक सकता है। वहीं, अगर भाजपा यह दावा कर रही है कि कांग्रेस के अंदर कोई फूट है, तो मैं लोगों से यही अपील करूंगा कि वे भाजपा पर बिल्कुल भी विश्वास न करें।
कांग्रेस नेता ने कर्नाटक के संबंध में कहा कि भाजपा लगातार वहां की राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कर्नाटक की जनता समझदार है और वह समझती है कि कांग्रेस सरकार मौजूदा समय में उनके हित के लिए काम करती है। कर्नाटक सरकार प्रदेश के लोगों के हितों के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करने वाली है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हम जनता के हित से जुड़े मुद्दे को उठाएंगे। हम लोग सदन में जनता के हित के मुद्दे उठाने में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। दलित उत्पीड़न के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। राज्य में किसानों को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यह दुख की बात है कि मौजूदा सरकार इस दिशा में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। इन्हीं सब मुद्दों को हम आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Dec 2025 2:06 PM IST












