लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदावर आज भरेंगे नामांकन
देहरादून, 26 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को 5 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होने जा रही है। मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी शाह अपना नामांकन भरेंगी। उसके बाद पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी अपना नामांकन भरेंगे। भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कई पार्टी के नेता, मंत्री और विधायक शामिल होंगे।
टिहरी से कांग्रेस उम्मीदवार जोत सिंह गुनसोला अपना नामांकन भरेंगे। कांग्रेस उम्मीदवार गुनसोला के नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई नेता शामिल रहेंगे।
दोनों दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे कांग्रेस उम्मीदवारों को स्टार प्रचारकों का इंतजार है।
केंद्रीय नेतृत्व की ओर से अभी तक कोई बड़ा नेता उत्तराखंड दौरे पर नहीं आया। जबकि, भाजपा ने पांचों सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लंबी लिस्ट बनाई है। कांग्रेस ने अभी तक स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार नहीं की है।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि स्टार प्रचारकों की सूची बनाई जा रही है। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद समेत कई बड़े नेताओं की पांचों सीटों पर रैली की रणनीति तैयार की जा रही है। जल्द ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 March 2024 1:44 PM IST