राष्ट्रीय: बंगाल गार्डन रीच इमारत ढहने के मामले में एक और गिरफ्तार
कोलकाता, 20 मार्च (आईएएनएस)। पांच मंजिला इमारत ढहने के मामले में कोलकाता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक और शख्स को गिरफ्तार किया। बीते दिनों कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके में गार्डन रीच क्षेत्र में पांच मंजिला इमारत ढह गई थी।
आरोपी की पहचान सरफराज मलिक उर्फ पप्पू के रूप में हुई है, जिसकी जमीन पर इमारत का निर्माण कार्य जारी था।
इससे पहले पुलिस ने प्रमोटर को गिरफ्तार किया था, जिसका नाम मोहम्मद वसीम था, जिसे 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार प्रमोटर जमीन मालिकों का करीबी है। यही नहीं, वह अवैध निर्माणाधीन गतिविधियों में भी संलिप्त था।
स्थानीय लोगों ने वसीम पर रियल स्टेट क्षेत्र में खरीद-बिक्री के मामले में मिडिल मैन की भूमिका निभाने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि जब तक उसे कमीशन के रूप में कुछ राशि नहीं दे दी जाती है, तब तक खरीद-फरोख्त संपन्न नहीं हो पाता है।
सोमवार को कोलकाता के दक्षिणी बाहरी गार्डन रीच इलाके में पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत के गिरने से दस लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 March 2024 2:20 PM IST