राजनीति: ‘आप’ को झटका, पार्षद राम नारायण भारद्वाज भाजपा में शामिल

‘आप’ को झटका, पार्षद राम नारायण भारद्वाज भाजपा में शामिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटके पर झटके लगते जा रहे हैं। 'आप' के कई पुराने नेताओं का पार्टी से मोहभंग होता जा रहा है जिसके बाद वे दूसरी पार्टियों में शरण ले रहे हैं।

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटके पर झटके लगते जा रहे हैं। 'आप' के कई पुराने नेताओं का पार्टी से मोहभंग होता जा रहा है जिसके बाद वे दूसरी पार्टियों में शरण ले रहे हैं।

अब आम आदमी पार्टी के नेता राम नारायण भारद्वाज सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। इससे पहले कद्दावर नेता हरशरण सिंह बल्ली ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था।

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्षद राम नारायण भारद्वाज को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। भाजपा में शामिल होने के बाद राम नारायण भारद्वाज ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है और कहा कि वे प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में दिन रात काम करेंगे।

इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार "निकम्मी" है।

उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे। वह जो करना चाह रहे थे, नहीं कर पा रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भाजपा का दामन थामा है।

उन्होंने कहा, "मैं अब भाजपा के बैनर तले दिल्ली की जनता के हित में दिन-रात काम करूंगा। मुझे आम आदमी पार्टी में न कभी मौका मिला और न ही कभी आश्वासन मिला। मैंने 'आप' में रहते हुए हमेशा पार्टी के लिए काम किया था। लेकिन, शीर्ष नेतृत्व का रवैया देखिए कि मुझे आज तक कोई मौका नहीं मिला। आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लगातार जनता के हितों पर कुठाराघात कर रहा है। वहां लोगों पर दबाव बनाने की कोशिश की जाती है। आप यह कह सकते हैं कि आम आदमी पार्टी में दबाव की राजनीति होती है, जिसे मैं किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकता हूं।"

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जिस किसी भी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारेगी, "मैं उसे हराकर ही दम लूंगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Nov 2024 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story