स्वास्थ्य/चिकित्सा: कोरोना से संक्रमित हुए दिग्विजय सिंह, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह
भोपाल, 20 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजय सिंह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी मंगलवार को खुद सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर दी।
इसमें उन्होंने कहा, “मेरा कोविड पॉजिटिव आया है। मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊंगा। क्षमा करें। आप सभी भी कोविड से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें।”
इससे पहले भी वो दो बार कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। ऐसे में डॉक्टरों ने अब उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
बता दें कि रक्षाबंधन के मौके पर उन्होंने सागर जिले में प्रताड़ित दलित समुदाय के साथ राखी का त्योहार मनाया था। उन्होंने यहां एक दलित परिवार से राखी भी बंधवाई थी।
इससे पहले, उन्होंने रक्षाबंधन की बधाई दी थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा था, “आज प्रेम सद्भाव भाईचारे का त्यौहार “भुजरिया” है। साल भर में हम से कोई गलती हुई हो या हमारे कथन या व्यवहार से किसी को दुख पहुंचा हो तो कृपया क्षमा करें। सभी देशवासियों को “भजरियों” की राम राम।“
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Aug 2024 12:28 PM IST