राष्ट्रीय: दंपत्ति ने नवजात बच्ची को छोड़कर लखनऊ के अस्पताल से भागने का प्रयास किया
लखनऊ, 30 जनवरी (आईएएनएस)। लखनऊ के झलकारी बाई अस्पताल में सोमवार को उस वक्त जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला, जब एक दंपत्ति ने नवजात बच्ची को छोड़कर अस्पताल से भागने की कोशिश की। अस्पताल के कर्मचारियों और पुलिस ने दंपत्ति को जाने से रोक दिया।
अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निवेदिता कर ने कहा, "लखनऊ कैंट की रहने वाली महिला ने 22 जनवरी को अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन के जरिए एक लड़की को जन्म दिया। नौवें दिन बच्ची की हालत बिगड़ गई, जिससे ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी।"
डॉ. निवेदिता ने कहा कि जब डॉक्टर बच्ची का इलाज कर रहे थे तब दंपत्ति ने अस्पताल छोड़ने का प्रयास किया। हाथ में आईवी कैथेटर लेकर अस्पताल से बाहर जा रही महिला को सुरक्षा गार्ड ने देख लिया। अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन, असफल रहे। इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी।
बाद में दंपत्ति अस्पताल में ही रहने को राजी हो गए। बच्ची के इलाज के दौरान भी अस्पताल का स्टाफ उन पर नजर रख रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Jan 2024 6:18 PM IST