संस्कृति: शिवरात्रि पर कैथल के ग्यारह रुद्री शिव मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
कैथल (हरियाणा), 2 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के कैथल में शिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को ग्यारह रुद्री शिव मंदिर में भक्तों की आस्था का जबरदस्त सैलाब उमड़ा।
भक्त रात से ही भगवान के दर्शन के लिए लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों की आस्था मंदिर परिसर में देखते ही बनती है। भगवान शिव के जयकारों की गूंज के साथ कांवड़िये भगवान के दर्शन कर रहे हैं।
मंदिर में आए श्रद्धालु शीशपाल कहते हैं, “यहां आकर बहुत अच्छा लगता है। हम हर साल सावन भर मंदिर में आते हैं। सावन में इस मंदिर का विशेष महत्व है।”
एक और भक्त कहते हैं कि मंदिर में आकर बड़ा ही सुकून मिलता है। भगवान शिव की आराधना से यश, वैभव और कीर्ति मिलती है। खासकर सावन महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि में भगवान की भक्ति करना सबसे ज्यादा पुनीत होता है।
मंदिर के पुजारी मुनेंद्र मिश्रा ने कहा, “यह मंदिर महाभारत कालीन है। पूरे विश्व में ग्यारह रुद्री मंदिर अकेले हमारे यहां है, जिसकी स्थापना भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर के हाथों करवाई थी। यह सावन का महीना भगवान शंकर को अति प्रिय है। चातुर्मास के चार महीनों के समय भगवान विष्णु शयन करते हैं। इन चार महीनों में विश्व संचालन का कार्य भगवान शंकर के कंधों पर होता है। इस महीने की तीस की तीस तिथियां बड़ी ही पवित्र मानी गई हैं।”
मान्यता के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने श्री ग्यारह रुद्री शिव मंदिर में शिव के 11 रूपों की स्थापना युधिष्ठिर से करवाई थी। अर्जुन ने इसी मंदिर के पास तपस्या करके भगवान शिव से पाशुपतास्त्र प्राप्त किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2024 3:15 PM IST