राष्ट्रीय: बिहार के लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने का गुर बताएगी सरकार
पटना, 26 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में साइबर ठगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता जब किसी न किसी इलाके से ठगी की सूचना नहीं मिलती हो। ऐसा नहीं कि ठगी के शिकार अनपढ़ और आम लोग ही हो रहे हैं, कई खास लोग भी साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं।
आम तौर पर शेयर में निवेश के नाम पर या किसी सामान के सस्ते मूल्यों की खरीद को लेकर लोग साइबर फ्रॉड के चंगुल में फंस जा रहे हैं। प्रदेश की सरकार अब लोगों, खासकर गांव के लोगों, को इन ठगों से बचने का गुर सिखाएगी।
बताया जाता है कि वित्त विभाग ने प्रदेश के सभी पंचायतों में वित्तीय साक्षरता कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि इन कैंपों में साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए जाएंगे। इसके लिए गांव में बैनर और पोस्टर भी लगाए जाएंगे।
अधिकारियों का मानना है कि अगर लोग थोड़ा सा सचेत रहें तो साइबर ठगी से बचा जा सकता है। इसके अलावा इन कैंपों में डिजिटल लेनदेन के तरीके भी बताए जाएंगे तथा बैंकों, बीमा के कामों की भी जानकारी दी जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Feb 2024 12:00 PM IST