अपराध: नोएडा ई मेल का दिया जवाब तो हो जाएगी ठगी, साइबर सेल ने किया आगाह

नोएडा  ई मेल का दिया जवाब तो हो जाएगी ठगी, साइबर सेल ने किया आगाह
नोएडा में साइबर ठग लगातार लोगों को शिकार बना रहे हैं। कई अलग-अलग तरीके अपना कर वे लोगों से लाखों-करोड़ों की ठगी कर रहे हैं। साइबर थाने में अब कई ऐसे पीड़ित पहुंच रहे हैं, जिनको साइबर ठगों ने मेल भेजकर उन पर पोर्नाेग्राफी से जुड़े वीडियो देखने का आरोप लगाया। जब लोगों ने मेल का जवाब दिया, तो ठगों ने पीड़ितों को अपना शिकार बना लिया।

नोएडा, 8 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा में साइबर ठग लगातार लोगों को शिकार बना रहे हैं। कई अलग-अलग तरीके अपना कर वे लोगों से लाखों-करोड़ों की ठगी कर रहे हैं। साइबर थाने में अब कई ऐसे पीड़ित पहुंच रहे हैं, जिनको साइबर ठगों ने मेल भेजकर उन पर पोर्नाेग्राफी से जुड़े वीडियो देखने का आरोप लगाया। जब लोगों ने मेल का जवाब दिया, तो ठगों ने पीड़ितों को अपना शिकार बना लिया।

साइबर सेल पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि अगर उन्होंने ऐसे मेल का रिवर्ट किया, तो उनसे ठगी हो सकती है। साइबर सेल की तरफ से बताया गया है कि बीते कुछ दिनों से साइबर क्राइम करने वालों के द्वारा विभिन्न जांच एजेंसियों जैसे सीबीआई, आईबी व साइबर क्राइम इंडिया आदि की फर्जी मुहर लगाकर व अटेस्ट करके सर्टिफ़ाइड कॉपी बताकर लोगों को ईमेल करके उन पर इंटरनेट पर पोर्नाेग्राफी देखने का आरोप लगाया जाता है। यहां तक कि आईटी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की बात भी कही जाती है।

सहायक पुलिस आयुक्त साइबर विवेक रंजन राय ने बताया है कि यदि आपको इस प्रकार का कोई ईमेल प्राप्त होता है, तो तत्काल इसकी सूचना साइबर क्राइम थाना व साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। इस प्रकार के मैसेज/लिंक से सावधान रहने और बचने की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि अब साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से ठगी कर रहे हैं। इससे पहले भी कई ऐसे मामले आए थे। इनमें इनकम टैक्स रिटर्न का ड्यू नहीं मिलने के मैसेज भेजे जा रहे थे और दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही लोगों के साथ लाखों की ठगी हो रही थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Aug 2024 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story