अपराध: बिहार निर्माणाधीन एमएलसी फ्लैट से युवक का शव बरामद
पटना, 15 मार्च (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन एमएलसी फ्लैट से पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया। मामले की जांच की जा रही है।
अटल पथ से सटे आर. ब्लॉक क्षेत्र में निर्माणाधीन एमएलसी फ्लैट में युवक का शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली। सूचना मिलते सचिवालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन में जुट गई।
पटना सचिवालय के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि हाथ-पैर बांधकर युवक को पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर हत्या कर शव को लटका दिया गया । मृतक की पहचान अब तक नहीं हुई है। पुलिस वहां काम करा रहे ठेकेदार की तलाश कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 March 2024 10:33 AM IST