दुर्घटना: मुंबई में इमारत ढहने से दो महिलाओं की मौत
मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। शुक्रवार देर रात वडाला में एक झुग्गी बस्ती में चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से उसकी चपेट में आईं दो महिलाओं की मौत हो गई। यह जानकारी बीएमसी आपदा नियंत्रण विभाग ने दी है।
घटना एंटॉप हिल इलाके में विजय नगर की झुग्गियों में रात करीब 9.30 बजे हुई।
इमारत की दीवार और ऊपरी मंजिल का एक हिस्सा ढह गया और कुछ हिस्से लटके हुए हैं।
मौके पर पहुंची मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम ने मलबे से दो लोगों को बाहर निकाला। बीएमसी ने बताया कि उन्हें सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों की पहचान 45 वर्षीय शोभादेवी मौर्य और 50 वर्षीय जाकिरुन्निसा शेख के रूप में हुई है। मलबा हटाने का काम जारी है। इस घटना में किसी और के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Jun 2024 12:06 AM IST