राष्ट्रीय: साहिबगंज में गंगा के किनारे मिली मरी हुई डॉल्फिन

साहिबगंज में गंगा के किनारे मिली मरी हुई डॉल्फिन
झारखंड के साहिबगंज जिले के उधवा स्थित गंगा घाट से वन विभाग के कर्मियों ने एक मरी हुई डॉल्फिन बरामद की। जैसे ही वन विभाग को मरी हुई डॉल्फिन मिलने की सूचना मिली, टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रांची, 3 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के साहिबगंज जिले के उधवा स्थित गंगा घाट से वन विभाग के कर्मियों ने एक मरी हुई डॉल्फिन बरामद की। जैसे ही वन विभाग को मरी हुई डॉल्फिन मिलने की सूचना मिली, टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डीएफओ मनीष तिवारी ने बताया कि डॉल्फिन के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद दोषियों पर भारतीय वन्यजीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।

गौरतलब है कि गंगा में डॉल्फिन का शिकार प्रतिबंधित है। पिछले साल यहां केंद्र की टीम ने सर्वे किया था। सर्वे में पाया गया था कि गंगा में 200 से ज्यादा डॉल्फिन हैं।

डॉल्फिन एक स्तनधारी जीव है, जिसका मांस ऊंचे दाम पर बिकता है इसलिए इसका शिकार किया जाता है। डॉल्फिन के शिकार के आरोप में कई लोगों पर कार्रवाई हुई है और उन्हें जेल भी भेजा गया है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Feb 2024 12:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story