राष्ट्रीय: रांची में कांट्रैक्टर का अपहरण कर मार डाला दोस्तों ने, 20 दिन बाद हुआ खुलासा

रांची में कांट्रैक्टर का अपहरण कर मार डाला दोस्तों ने, 20 दिन बाद हुआ खुलासा
रांची के नामकुम निवासी कांट्रैक्टर ज्ञान प्रकाश सिंह की हत्या उनके दो दोस्तों ने कर दी और लाश गुमला जिले के एक जंगल में फेंक दी। गुमला पुलिस ने पहचान न होने पर लाश को दफना दिया था। इस हत्याकांड का खुलासा 20 दिनों के बाद हुआ है।

रांची, 6 मार्च (आईएएनएस)। रांची के नामकुम निवासी कांट्रैक्टर ज्ञान प्रकाश सिंह की हत्या उनके दो दोस्तों ने कर दी और लाश गुमला जिले के एक जंगल में फेंक दी। गुमला पुलिस ने पहचान न होने पर लाश को दफना दिया था। इस हत्याकांड का खुलासा 20 दिनों के बाद हुआ है।

इसके बाद लाश को कब्र खोदकर निकाला गया।

पुलिस ने बुधवार को हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ज्ञान प्रकाश सिंह मूल रूप से पटना के बख्तियारपुर के निवासी थे और रांची के नामकुम में रहकर ठेकेदारी करते थे। वह अचानक लापता हो गए तो उनके भाई ओम प्रकाश ने 15 फरवरी को रांची नामकुम थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

उन्होंने उनके दोस्तों गुड्डू और बोल बम पर संदेह जताया था। हालांकि एफआईआर दर्ज होने के तीन दिन पहले ही उनकी हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने जब दानों संदिग्ध दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

जेल जाने से पहले दोनों आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि डेढ़ लाख रुपए बकाया नहीं देने की वजह से ज्ञान प्रकाश की हत्या की गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 March 2024 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story