टेलीविजन: फहमान खान अपनी एनर्जी से सेट को मस्ती से भर देते है देबत्तमा साहा

फहमान खान अपनी एनर्जी से सेट को मस्ती से भर देते है  देबत्तमा साहा
हमारी जिंदगी में एक 'सारथी' का होना बेहद जरूरी है, जो मार्गदर्शक के तौर में हर समय सपोर्ट करे और मुसीबत में साथ खड़ा रहे। ऐसी ही अवधारणा को पेश करता है कलर्स पर प्रसारित होने वाला शो 'कृष्णा मोहिनी'।

मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। हमारी जिंदगी में एक 'सारथी' का होना बेहद जरूरी है, जो मार्गदर्शक के तौर में हर समय सपोर्ट करे और मुसीबत में साथ खड़ा रहे। ऐसी ही अवधारणा को पेश करता है कलर्स पर प्रसारित होने वाला शो 'कृष्णा मोहिनी'।

सीरियल में एक्ट्रेस देबत्तमा साहा कृष्णा का किरदार निभा रही हैं, वह अपने छोटे भाई मोहन (केतकी कुलकर्णी) की 'सारथी' है। इनके अलावा, फहमान खान आर्यमान के किरदार में हैं, जो कि अपने बिजनेसमैन पिता की विरासत को अकेले ही संभालता है। वह काफी मेहनती है।

देबत्तमा साहा ने अपने को-स्टार फहमान खान की जमकर तारीफ की और कहा कि वह अपनी एनर्जी से सेट को मस्ती से भर देते हैं और पूरी कास्ट और क्रू को ऑफ स्क्रीन खूब एंटरटेन करते हैं।

फहमान के बारे में बात करते हुए देबत्तमा ने कहा, "वह बेहतरीन इंसान हैं। उनमें एक ऐसी एनर्जी है, जो पूरे सेट को मस्ती से भर देती है। चाहे शूटिंग का दिन कितना भी बिजी क्यों न हो, वह हमेशा हमें हंसाते-मुस्कुराते रखने के तरीके ढूंढ़ लेते हैं। वह बहुत समझदार हैं और हर किसी के इमोशन्स को समझते हैं।''

देबत्तमा ने कहा, "वह हमारी बोरियत और मूड को आसानी से समझ लेते हैं और अपनी चंचल शरारतों और मजाकियापन से हंसा देते हैं। ऐसा को-स्टार होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं हैं, जो पॉजिटिव वाइब्स और खुशी के साथ माहौल बनाता हो।''

शो गुजरात के द्वारका में रहने वाले भाई और बहन के प्यारे बंधन को दर्शाता है।

'कृष्णा मोहिनी' हर रोज शाम 7 बजे कलर्स पर प्रसारित होती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 May 2024 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story