सिनेमा: दीपक तिजोरी ने की यूलिया वंतूर की तारीफ, बोले- 'उनके फिल्मी सफर की शुरुआत देखना गर्व की बात'

मुंबई, 8 जुलाई(आईएएनएस)। एक्टर दीपक तिजोरी ने एक्ट्रेस और सिंगर यूलिया वंतूर के साथ शॉर्ट फिल्म 'इकोज ऑफ अस' में काम करने के अनुभव को साझा किया। एक्टर ने कहा कि वह काफी मेहनती हैं और उन्हें गर्व है कि उन्होंने यूलिया की फिल्मी सफर की शुरुआत देखी है।
फिल्म में यूलिया वंतूर, दीपक तिजोरी और स्पेनिश एक्ट्रेस एलेसेंड्रा व्हेलन मेरेडिज के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
दीपक तिजोरी ने यूलिया के साथ काम करने का अनुभव बताते हुए कहा, "उनके साथ काम करना एक अच्छा और दिलचस्प अनुभव था। वह एक समर्पित और मेहनती कलाकार हैं। वह अपने किरदार को अच्छे से समझती हैं और पूरी लगन से काम करती हैं। वह उन बेहतरीन डेब्यू एक्टर्स में से एक हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है। उनकी प्रतिभा सच में कमाल की है, और उनका काम समझने का तरीका हर परफॉर्मेंस में दिखता है।"
उन्होंने आगे कहा, ''यूलिया बहुत मेहनती और जिम्मेदार हैं। वह पूरी लगन से काम करती हैं, जो आजकल बहुत कम लोगों में मिलता है। मुझे पूरा यकीन है कि ये खूबियां उन्हें उनके करियर में बहुत आगे ले जाएंगी।''
दीपक तिजोरी ने कहा, "यूलिया ने अपने अभिनय से फिल्म पर गहरा असर डाला है। सच कहूं तो मैं किसी और को उनके किरदार में इतना सही निभाते हुए सोच भी नहीं सकता। मैं उनके भविष्य को लेकर खुश हूं। मुझे गर्व है कि मैंने उनकी इस फिल्म के जरिए शुरुआत देखी है। उम्मीद करता हूं कि आगे भी उनकी और बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी।"
'इकोज ऑफ अस' फिल्म को कई फिल्म फेस्टिवल्स में तारीफ मिली है, जिसमें '14वां बैंगलोर शॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल 2025', 'ग्लोबल इंडी फिल्ममेकर अवार्ड्स 2025', 'इंडिपेंडेंट शॉर्ट्स अवार्ड्स 2025' और 'लव एंड होप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025' शामिल हैं।
फिल्म का निर्माण पूजा बत्रा ने एलायंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया है।
यूलिया के बारे में बात करें तो साल 2014 में उन्होंने पुलकित सम्राट और मंदिरा बेदी की फिल्म 'ओ तेरी' में एक आइटम सॉन्ग 'उम्मबक्कम' किया था। इसके बाद उन्होंने यो यो हनी सिंह के 'याई रे' समेत कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है। अब कई सालों बाद वह अपने अभिनय का जादू बिखेरने जा रही हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 July 2025 10:03 PM IST