बॉलीवुड: दीपिका, आलिया भट्ट, सोनाली बेंद्रे ने पेरिस ओलंपिक में टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला

दीपिका, आलिया भट्ट, सोनाली बेंद्रे ने पेरिस ओलंपिक में टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला
पेरिस ओलंपिक का शानदार आगाज हो गया है। इस मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने भारतीय एथलीटों को हौसला बढ़ाया।

मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक का शानदार आगाज हो गया है। इस मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने भारतीय एथलीटों को हौसला बढ़ाया।

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एथलीट्स के लिए एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस दिग्गज शरत कमल नजर आ रही है, जिन्होंने ओपनिंग सेरेमनी की परेड के दौरान ध्वजवाहक के रूप में भारतीय टीम का नेतृत्व किया।

एक्टर अजय देवगन ने एक्स पर पोस्ट किया, "सभी भारतीय एथलीटों के लिए.... आप हमारे देश का गौरव हैं। आप जो भी करते हैं, बेस्ट करते हैं। निश्चिंत रहें कि हम आपका खेल पूरे उत्साह के साथ देखेंगे। चीयर्स एंड गुड लक!''

सोनाली बेंद्रे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ओलंपिक में भारतीय एथलीटों की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ''टीम इंडिया के लिए उत्साह।''

आलिया भट्ट ने भी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ''आगे बढ़ो टीम इंडिया।''

कार्तिक आर्यन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर 'चंदू चैंपियन' के अपने किरदार मुरलीकांत पेटकर की तस्वीर शेयर की और नोट में लिखा, 'पेरिस ओलंपिक 2024 में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों को शुभकामनाएं। चंदू चैंपियन में एक एथलीट की भूमिका निभाना एक अविश्वसनीय अनुभव और सम्मान रहा है।'

बता दें कि पेरिस ओलंपिक गेम्स का आगाज 26 जुलाई हो चुका है। खेल प्रतियोगिताएं 11 अगस्त तक चलेंगी। इसमें भारत के 117 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

-आईएएनएस

पीके/केआर

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 July 2024 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story