क्रिकेट: हंड्रेड एलिमिनेटर के लिए लंदन स्पिरिट की रणनीति साफ़ है दीप्ति
लंदन, 17 अगस्त (आईएएनएस)। महिला द हंड्रेड में शनिवार को एलिमिनेटर मुक़ाबला ओवल इनविसिंबल्स और लंदन स्पिरिट के बीच होगा। लंदन स्पिरिटके लिए खेलने वाली दीप्ति शर्मा ने इस सीज़न ओवल के ख़िलाफ़ दो शानदार प्रदर्शन किए हैं। लॉर्ड्स में हुए टाई मुक़ाबले में दीप्ति ने 44 रन बनाने के साथ 18 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इसके बाद रविवार को द ओवल में उन्होंने नाबाद 46 रन की पारी खेली थी।
दीप्ति को उम्मीद है कि उनकी टीम मिलकर एक बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और ओवल को हराने में क़ामयाब रहेगी।
दीप्ति ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, "क्योंकि हम इस सीज़न उनके ख़िलाफ़ तीसरा मुक़ाबला खेलने जा रहे हैं, तो हमें हमारी रणनीति पता है। हमें बस चीज़ों को सरल रखना है और यही मैं हमेशा सोचती हूं। मैं बस हर मैच का लुत्फ़ उठाती हूं और खुद को मैदान पर जाहिर करती हूं। यही मैं अपने खेल के पहले दिन से कर रही हूं।"
दीप्ति ने द हंड्रेड में लंदन के लिए 2021 से खेलना शुरू किया था और इस बार उन्होंने पहली बार मज़बूत वापसी की है। उन्होंने इस सीज़न अब तक अपनी पांच पारियों में कम से कम 30 रन बनाए हैं और 19.57 की औसत और 7.14 के इकॉनमी से सात विकेट लिए हैं।
सीज़न के आख़िरी ग्रुप मैच में वह प्लेयर ऑफ़ द मैच रहीं, जहां पर उन्होंने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के ख़िलाफ़ नाबाद 37 रन बनाए और फिर 19 रन देकर एक विकेट भी लिया।
इस मैच में उन्होंने लंदन की कप्तान हेदर नाइट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 77 रनों की साझेदारी की। नाइट के साथ ही मिलकर उन्होंने 2019 में वेस्टर्न स्टोर्म को सुपर लीग का ख़िताब जिताया था। दीप्ति को ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लानिंग का साथ भी खूब जमता है। वहीं सारा ग्लेन और चार्ली डीन के साथ भी वह खेल रही हैं, जिनके साथ 2022 में नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट की घटना हुई थी।
दीप्ति ने कहा, "मैं सब कुछ भूल गई हूं क्योंकि जब आप एक ही टीम में होते हैं, तो आप पुरानी बातों को भूल जाते हैं। मैं हमेशा वर्तमान में रहने की कोशिश करती हूं, परिस्थतियों को देखती हूं और मौज़ूदा मैच को देख रही हूं। वे सभी अच्छे खिलाड़ी अच्छे साथी भी हैं। तो हम बस रोज घुलते-मिलते हैं और हर पल का लुत्फ़ लेते हैं।"
"मेग यहां पर हैं, मैं बहुत उत्साहित थी क्योंकि मैं हमेशा उनके ख़िलाफ़ खेली हूं। मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ एक टीम में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। वह बहुत शांत हैं। वह हमेशा आपका समर्थन करती हैं, चाहे जब वह बल्लेबाज़ी कर रही हों या मैदान के बाहर हों। मुझे उनका स्वभाव बहुत पसंद है।"
लंदन को एलिमिनेटर का रास्ता साफ़ होने के लिए इंतज़ार करना पड़ा था। उन्हें ओवल की ट्रेंट रॉकेट्स के ख़िलाफ़ जीत का इंतज़ार करना पड़ा, जहां पर ओवल को छह गेंद शेष रहते जीत मिली।
दीप्ति ने कहा, "हम एक ही टीम रूम में थे और सभी मैच देख रहे थे। हम थोड़ा नर्वस भी थे। हम अपने लिए सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर रहे थे। हम यह नहीं सोच रहे थे कि क्या होगा, हमें बस विश्वास था कि हम एलिमिनेटर खेलने जा रहे हैं।"
लंदन को यही विश्वास एक और मैच के लिए बनाए रखना है। लेकिन वे दो मैचों के लिए ऐसा उम्मीद कर रही हैं। अगर ऐसा हुआ तो वे अपना पहला द हंड्रेड का ख़िताब जीत लेंगी। वहीं ओवल अपने तीसरे ख़िताब की तरफ़ बढ़ना चाहेंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Aug 2024 12:49 PM IST